देर रात बड़ा हादसा: निर्माणाधीन मॉल के गिरने से 7 मजदूरों की मौत

795
देर रात बड़ा हादसा: निर्माणाधीन मॉल के गिरने से 7 मजदूरों की मौत

महाराष्ट्र के पुणे में कल देर रात निर्माणाधीन मॉल की इमारत में लोहे का स्लैब गिरने से 7 मजदूरों की मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हैं। कुछ और भी मजदूर घायल हैं जिन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जाहिर की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह हादसा येरवडा इलाके में शास्त्री वाडिया बंगले के पास हुआ। यहां एक मॉल बनाया जा रहा था इसके बेसमेंट में लोहे का स्लैब ढह गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मजदूर देर रात तक काम कर रहे थे तभी अचानक लोहे का भारी भरकर स्लैब गिर गया।
बताया गया है कि 24 घंटे निर्माण कार्य चलने से मजदूर थके हुए थे जिसके कारण दुर्घटना हुई है। अधिकारियों ने इमारत गिरने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।