Big Achievement for Neemuch: तैराकी में सिद्धान्त सिंह का SAI में चयन

29 gold सहित 47 मैडल जीत ऐतिहासिक प्रदर्शन

1388

नीमच से इकबाल हुसैन की रिपोर्ट

Neemuch: नीमच से सिद्धान्त सिंह पिता गोपाल सिंह जादौन का मात्र 15 साल की उम्र में तैराकी की राष्ट्रीय एकेडमी स्पोर्ट्स ऑथॉरिटी ऑफ इण्डिया दिल्ली तालकटोरा में चयन हुआ|

मध्यप्रदेश से साई के अब तक दो खिलाड़ियों का चयन हुआ और दोनों नीमच के खिलाड़ी नानक मूलचंदानी, सिद्धांत जादौन हैं जिन्होंने नीमच को यह गौरव दिलाया।

सिद्धान्त अप्रैल से दिल्ली SAI में करेंगे प्रेक्टिस और दिखाएंगे अपना दम

सिद्धान्त को यह उपलब्धि पिछली राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो कि कोरोना की विपरीत परिस्थितियों में मैडल जीत कर हासिल की है।

नीमच तैराकी मेंटर प्रभु मूलचंदानी ने बताया कोरोना के बुरे समय के बाद समय रहते मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने तैराकों से फीडबैक लिया और कलेक्टर से चर्चा कर पूल को खिलाड़ियों के लिए पुनः चालू कराया और नपा सीएमओ ने खिलाड़ियों के हित को देखते हुए सारी सुविधाएं मुहैया कराई और प्रेस-मीडिया द्वारा खेलों का सकारात्मक पहलू दिखाया.

नतीजा यह रहा कि 2021 तैराकी स्टेट प्रतियोगिता में नीमच को चार चैम्म्पियनशिप अवार्ड के साथ 29 gold सहित 47 मैडल जीत ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था.

WhatsApp Image 2022 02 26 at 4.49.29 AM

साथ ही नेशनल प्रतियोगिता में सिद्धांत के विनर प्रदर्शन को देखते हुए उसका चयन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इण्डिया नेशनल टीम में साई सेंटर दिल्ली में हुआ है।

सिद्धान्त अभी क्लास 9th स्प्रिंगवुड स्कूल के छात्र है। सुबह 2 घंटे और शाम 2 घंटे स्विमिंग पूल में नियमित प्रेक्टिस करते है। यही कारण है मौसम का असर नहीं होता और कड़ाके की सर्दी में भी प्रेक्टिस करते हैं।

जिला तैराकी संघ अध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया कि किसी भी खिलाड़ी के कामयाबी के पीछे उनके पेरेंट्स का बहुत बड़ा योगदान रहता है. सिद्धान्त के पिता गोपाल सिंह जादौन की तपस्या भी कामयाबी की मुख्य वजह है। जादौन परिवार, पूल स्टाफ, जिला तैराकी संघ, स्विम फ्लाई स्पोर्ट्स एवम सभी खेल प्रेमी जिन्हें यह जानकारी मिली उनके बीच हर्ष व्याप्त है।