Big Achievement: इंदौर जिले की 144 ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य राशन दुकान खोली गईं

इंदौर प्रत्येक ग्राम पंचायत में उचित मूल्य राशन दुकान वाला जिला बना

476

Big Achievement: इंदौर जिले की 144 ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य राशन दुकान खोली गईं

इंदौर: इंदौर जिले में कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देश पर अभियान चलाकर उचित मूल्य दुकान विहीन 144 ग्राम पंचायतों में नई उचित मूल्य राशन दुकान खोली गई हैं। कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के आदेशानुसार जिले की इन ग्राम पंचायतों में उचित मूल्य राशन दुकान आवंटन एवं दुकान खोलने की कार्यवाही पूर्ण हो गई है। अब जिले में कोई भी ग्राम पंचायत उचित मूल्य दुकान विहिन नहीं है। दुकानों का संचालन चयनित महिला स्वसहायता समूह की महिलाओं द्वारा किया जायेगा।

ग्राम पंचायतों के हजारों हितग्राहियों को अब दूर राशन लेने नहीं जाना पड़ेगा एवं ग्राम पंचायत मुख्यालय पर खोली गई नवीन उचित मूल्य दुकान से ही राशन स्थानीय स्तर पर सुविधाजनक प्राप्त हो सकेगा।

कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि महिला स्वसहायता समूहों को दुकान संचालन में कोई कठिनाई न हो यह सुनिश्चित करें। जिन स्वसहायता समूहों द्वारा दुकान का संचालन प्रारंभ नहीं किया है उन्हें पीओएस मशीन उपलब्ध कराकर अगस्त माह से ही राशन वितरण प्रारंभ कराया जाए। स्वसहायता समूहों को दुकान संचालन के साथ-साथ कॉमन सर्विस सेंटर खोलने की भी कार्यवाही की जाये।