Big Action: देवास जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामलों में 6 ट्रेक्टर – ट्रॉली , 3 डम्पर और एक JCB मशीन जप्त 

345

Big Action: देवास जिले में खनिज के अवैध उत्खनन और परिवहन के मामलों में 6 ट्रेक्टर – ट्रॉली , 3 डम्पर और एक JCB मशीन जप्त 

 

देवास: देवास जिले में खनिज विभाग द्वारा कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के निर्देशानुसार अवैध उत्खनन , अवैध भण्डारण तथा अवैध परिवहन पर सतत कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में खनिज अधिकारी श्रीमती रश्मि पांडे , सहायक खनिज अधिकारी श्री राजकुमार वराठे , खनिज निरीक्षक श्री गणेश विश्वकर्मा एवं खनिज टीम द्वारा खनिज के अवैध उत्खनन / परिवहन पर तुरनाल घाट से 01 जे.सी.बी. मशीन , 02 ट्रेक्टर – ट्रॉली जप्त कर थाना नेमावर , सतवास मार्ग से 04 ट्रेक्टर ट्रॉली जप्त कर थाना सतवास , सोनकच्छ मार्ग से 02 ट्रक जप्त कर थाना सोनकच्छ एवं कन्नौद बिजवाड़ क्षेत्र से 01 डम्पर को जप्त कर थाना कन्नौद की अभिरक्षा में खड़े किये।

खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज नियमो के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर अर्थदंड वसूली की कार्यवाही प्रस्तावित की जावेगी।