Big Action: रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 पनडुब्बियाँ नष्ट,2 लोडर व 3 ट्रेक्टर जब्त 

285

Big Action: रेत के अवैध उत्खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 4 पनडुब्बियाँ नष्ट,2 लोडर व 3 ट्रेक्टर जब्त 

 

ग्वालियर: जिले में रेत के अवैध उत्खनन, परिवहन व भण्डारण के खिलाफ जिला प्रशासन द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है जिसके तहत शनिवार को डबरा अनुविभाग के अंतर्गत बड़ी कार्रवाई की गई है।IMG 20250419 WA0137

कलेक्टर श्रीमती रुचिका चौहान के निर्देश पर एसडीएम श्री दिव्यांशु चौधरी के नेतृत्व मे गई संयुक्त टीम ने पिछोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत छापामार कार्रवाई कर सिंध नदी में 4 पनडुब्बी जब्त कर नष्ट की। साथ ही 2 लोडर और 3 ट्रेक्टर जब्त कर पुलिस थाना पिछोर में रखवाएं हैं।

इस अवैध कारोबार में लिप्त लोगों के खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किए गए हैं। कार्रवाई के लिए गई टीम में तहसीलदार डबरा दिव्यदर्शन शर्मा, नायब तहसीलदार पिछोर रमाशंकर सिंह एवं अन्य अधीनस्थ राजस्व अमला शामिल था।