Big Action: सांची में SSTटीम की बड़ी कार्रवाई,जप्त की गई 2132210 रु नगद राशि, सोने के चेन नुमा दो आभूषण और चांदी की पांच ईट जप्त

290

Big Action: सांची में SSTटीम की बड़ी कार्रवाई,जप्त की गई 2132210 रु नगद राशि, सोने के चेन नुमा दो आभूषण और चांदी की पांच ईट जप्त

 

 

 

 

रायसेन:रायसेन जिले के सांची विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत सांची में बनाए गए एसएसटी चेक प्वाइंट पर एसएसटी टीम द्वारा वाहन क्रमांक MP40 CA 7058 Ecosport की जांच के दौरान वाहन चालक आकाश जैन के पास से 21 लाख 32 हजार 210 रुपए नगद राशि, सोने के चेन नुमा दो आभूषण और चांदी की पांच ईट जप्त की गई हैIMG 20231011 WA0136

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मप्र विधानसभा निर्वाचन-2023 की घोषणा के साथ ही रायसेन सहित सम्पूर्ण प्रदेश में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। रायसेन जिले में आदर्श आचार संहिता का पालन सुनिश्चित कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अरविंद दुबे द्वारा एसएसटी तथा एफएसटी टीम गठित की गई हैं। सम्पूर्ण जिले में एसएसटी की 20 टीमें तथा एफएसटी की 21 टीमें निर्वाचन आदर्श आचार संहिता प्रभावशील होने के बाद सतत् कार्य कर रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा आयकर विभाग को अवगत कराया जाकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। कलेक्टर श्री दुबे के निर्देश पर सांची विधानसभा क्षेत्र की रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंजू पवन भदौरिया द्वारा यह कार्रवाई करवाई गई।