Big Action: भाभी को कट्टा गिफ्ट करने वाला देवर कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस में की थी फोटो अपलोड

1132

Big Action: भाभी को कट्टा गिफ्ट करने वाला देवर कट्टा कारतूस सहित गिरफ्तार,सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस में की थी फोटो अपलोड

 

 

 

छतरपुर: पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी द्वारा सोशल मीडिया में होने वाली गतिविधियों की निरंतर मॉनिटरिंग की जा रही है, अवैध गतिविधि पाए जाने पर संबंधित पुलिस अधिकारियों को सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है।

 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस में एक व्यक्ति द्वारा एक महिला को अवैध हथियार कट्टा भेंट करते हुए फोटो अपलोड की गई। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक छतरपुर श्री अमित सांघी द्वारा पुलिस टीम गठित कर जांच कर सख्त वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विक्रम सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा की गई जांच में यह सामने आया कि ग्राम कतरवारा थाना सिविल लाइन क्षेत्र का यह व्यक्ति अपनी नव विवाहित भाभी को भेंट करते हुए अवैध हथियार के साथ में फोटो खिंचवाई, और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के स्टेटस में फोटो अपलोड की गई है। थाना सिविल लाइन टीम द्वारा आरोपी उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम कतरवारा थाना सिविल लाइन की तलाश में जुट गई।

IMG 20240313 WA0047

दरमियानी रात्रि करीब 1:00 बजे मुखबिर के बताए स्थान अनुसार देवी जी के मंदिर के पास ग्राम कतरवारा में उक्त हुलिया के जैसा एक व्यक्ति मिला, तलाशी ली गई। कमर में बाई तरफ एक कट्ठा खोसे हुई था एवं पेट की दाहिनी जेब में एक जिंदा कारतूस 315 बोर का डाले हुआ था। समक्ष गवाहन एक अवैध 315 बोर का कट्टा 315 बोर का एक जिंदा कारतूस समक्ष गवाहन कब्जे पुलिस लेकर उक्त आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।

पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपने फॉलोअर बढ़ाने एवं रिश्तेदारों को प्रभावित करने के उद्देश्य से स्टेटस में फोटो अपलोड की थी। आरोपी का कृत्य आयुध अधिनियम धारा 25/27 के तहत दंडनीय पाए जाने से थाना सिविल लाइन में अपराध क्रमांक 144/24 पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अवैध हथियार में लिप्त अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है। विवेचना कार्यवाही जारी है।

 

उक्त फास्ट एक्शन कार्यवाही में थाना प्रभारी सिविल लाइन निरीक्षक कमलेश साहू, उप निरीक्षक शैलेंद्र चौरसिया, सहायक उप निरीक्षक मदन मोहन, प्रधान आरक्षक जय बेदी, प्रधान आरक्षक भूपत सिंह, आरक्षक मुकेश एवं आईटी सेल से आरक्षक राहुल भदौरिया की मुख्य भूमिका रही।