Big Action By Administration : बाथरूम से 598 किलो स्किम्ड मिल्क,कोल्ड़ स्टोरेज से 24675 किलो मावा पकड़ा
*सतीश सोनी की रिपोर्ट*
Unhel (Ujjain) : उज्जैन जिला प्रशासन ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक व्यक्ति के घर के बाथरूम से 598 किलो स्किम्ड मिल्क,कोल्ड़ स्टोरेज से 24675 किलो मावा पकड़ा।
कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम के आदेश पर अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी अनुकुल जैन के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा प्रशासन द्वारा नागदा एसडीएम के साथ कार्यवाही करते हुए इटावा स्थित मानसिंह आंजना के घर पर जांच की गई।
जांच में घर के बाथरूम में 24 बोरी स्किम्ड मिल्क पावडर रखा पाया गया।
मामले में मानसिंह आंजना बताया कि उक्त दूध पावडर ओमप्रकाश जैन द्वारा 10 मई 2023 को सुबह मेरे घर पर जबरदस्ती रखवाया गया था,जिसका उपयोग मावा बनाने के लिये किया जाता हैं।सांवरिया स्प्रे ड्राईड स्किम्ड मिल्क पावडर एवं नेचुरल डिलाइट ड्राईड स्किम्ड मिल्क पावडर के नमूने जांच हेतु लिए जाकर शेष कुल 598 किलोग्राम स्किम्ड मिल्क पावडर को सीज किया गया हैं।इसके बाद प्राप्त सूचना के आधार पर दल चोपड़ा धाकड स्कूल के पीछे स्थित कोल्ड स्टोरेज पर पहुंचा जो मयूर जैन के नाम से है,जिसमें चार चेम्बर बने पाए गए इन चार चेम्बर में 987 मावे की टोकरियां पाई गई। एक टोकरी में 25 किलोग्राम मावा रखा पाया गया,इस तरह खाद्य अधिकारी को 24675 किलोग्राम मावा रखा पाया गया जो 06 व्यापारियों का होना बताया गया।
खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा मावे का नमूना लिया जाकर शेष बचे मावे को सीज कर दिया गया।
देखिए वीडियो