Big Action By Administration: साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले 2 अपराधी रासुका में निरूद्ध,DM ने आदेश जारी किये

608
NSA

Big Action By Administration: साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने वाले 2 अपराधी रासुका में निरूद्ध,DM ने आदेश जारी किये

इंदौर 14: जिला दण्डाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने आज एक बड़ी कार्यवाही करते हुए इंदौर के दो कुख्यात अपराधियों को लगातार आपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहने पर राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (रासुका) के तहत निरूद्ध करने के आदेश जारी किये हैं। इनमें पचलोरे धर्मशाला वाली गली निवासी कर्तव्य उर्फ सत्यम पिता दिनेश तथा बालकानंद काम्पलेक्स राजस्व ग्राम छत्रीपुरा निवासी लक्की पिता राकेश जगदाले शामिल हैं। उक्त दोनों अपराधी पिछले कई समय से आपराधिक गतिविधियों में लगातार लिप्त हैं।

उक्त दोनों अपराधी अपने साथियों के साथ एकमत होकर साम्प्रदायिक सदभाव बिगाड़ने, क्षेत्र की शांति एवं कानून व्यवस्था भंग करने जैसे गंभीर प्रवृत्ति के अपराध घटित करने के आदी हैं। इन दोनों के विरूद्ध विभिन्न थाना क्षेत्रों में प्रकरण दर्ज हैं।