Big Action By Administration: मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में अपात्रों को लाभ दिलाने के मामले में 6 लोगों पर FIR

आरोपियों में दो शासकीय कर्मी भी शामिल

1559

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में अपात्रों को लाभ दिलाने और अवैध वसूली की मामले में प्रशासन ने बड़ी  कार्यवाही करते हुए 6 लोगो पर धोखाधड़ी और धमकाने के मामले में धारा 420, 384 और 34 के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज की है।

कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने सीएम हेल्प लाईन और प्रशासन को मिली शिकायत के बाद डिप्टी कलेक्टर ओमनारायण सिंह और नगर पालिका सीएमओ प्रियंका पटेल को जाँच सौंपी थी।

जांच प्रतिवेदन के आधार पर कोतवाली थाने में धोखाधड़ी और धमकाने को लेकर रोहित मनाग्रे, भानूश्री दीक्षित, विजय कोचले, दिनेश, नरेन्द्र बडोले और श्याम उपाध्याय पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

खरगोन जिले में पहली बार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मुख्यमंत्री कन्यादान में अवैध लाभ को लेकर विभिन्न संस्थाओं से जुड़े लोगों सहित दो शासकीय कर्मी सहित कुल 6 लोगों पर एफआईआर से हड़कंप मच गया है।

एसपी धर्मवीर सिंह ने मीडिया को बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत हितग्राहियों से अवैध लाभ लेने के मामले में प्रशासनिक जाँच के बाद डिप्टी कलेक्टर की रिपोर्ट पर FIR दर्ज की गई है।

पुलिस अन्य हितग्राहियों से भी पुलिस पूछताछ करेगी।

पुलिस जाँच में और नामों के भी खुलासे हो सकते हैं। कलेक्टर के निर्देश पर जाँच के बाद शा. हाईस्कूल कदवाली के शिक्षक रोहित मनाग्रे और माण्डवखेड़ा के सचिव मालसिंह बर्डे को प्रशासन ने पूर्व में ही निलंबित कर दिया था।

आरोपी अवैध रूप से राशि लेकर अपात्र लोगों को पात्र बनाकर योजना का लाभ दिलाकर अवैध वसूली करते थे।

दो सदस्यी समिति ने गहन जाँच में पाया था जिले में संपन्न इन विवाह समारोह में शासकीय और अशासकीय लोगों ने कुछ अपात्र लोगों से भी राशि लेकर उन्हें योजना का लाभ दिलाया।

अवैध वसूली 5 हजार से 11 हजार रूपये की राशि ली थी। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत 5 मई से 21 मई के बीच खरगोन जिले के बड़वाह, कसरावद, भगवानपुरा, महेश्वर, गोगावा और खरगोन में 531 जोड़ों की शादी कराई गई थी और 892 जोड़ों का विवाह प्रस्तावित है।