Big Action of CM: इंदौर दूषित जल मामला में आयुक्त को नोटिस,अपर आयुक्त को हटाया, SE से वापस लिया जल वितरण प्रभार

357

Big Action of CM: इंदौर दूषित जल मामला में आयुक्त को नोटिस,अपर आयुक्त को हटाया, SE से वापस लिया जल वितरण प्रभार

             आज शाम तक इंदौर नगर निगम में हो सकते हैं तीन नए अपर आयुक्त पदस्थ

भोपाल: Big Action of CM: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इंदौर दूषित जल मामले में आज कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने नगर निगम आयुक्त को नोटिस देने,अपर आयुक्त को हटाने और अधीक्षण यंत्री से जल वितरण प्रभार वापस लेने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने आज भोपाल में इस संबंध में मुख्य सचिव अनुराग जैन और अन्य अधिकारियों के साथ राज्य शासन द्वारा की जा रही कार्रवाई की समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। अपर मुख्य सचिव (नगरीय प्रशासन एवं विकास) द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट पर भी चर्चा की।

 

मुख्यमंत्री ने इंदौर नगर निगम आयुक्त और अपर आयुक्त को इस सम्बन्ध में कारण बताओ नोटिस जारी करने, अपर आयुक्त को तत्काल इंदौर से हटाने और प्रभारी अधीक्षण यंत्री से जल वितरण कार्य विभाग का प्रभार वापस लेने के निर्देश दिए। इंदौर नगर निगम में आवश्यक पदों पर तत्काल प्रभाव से पूर्ति करने के निर्देश भी दिए।
माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री द्वारा की गई समीक्षा के बाद आज शाम तक इंदौर नगर निगम को तीन नए अपर आयुक्त मिल सकते हैं।

कैलाश जी, शहर ने कुंठा तो खूब देख ली अब इस्तीफा देने का साहस दिखाइये !