Big Action: दंतेवाड़ा मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही मामले में जिला चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ गीता नेताम निलंबित

168

Big Action: दंतेवाड़ा मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही मामले में जिला चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ गीता नेताम निलंबित

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर: राज्य सरकार ने दंतेवाड़ा मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही मामले में सख्त कदम उठाते हुए जिला चिकित्सालय की नेत्र सर्जन डॉ गीता नेताम निलंबित कर दिया है।

Screenshot 20241027 224609 532

दंतेवाड़ा मोतियाबिंद ऑपरेशन सर्जरी के दौरान मरीजों की आंखों में संक्रमण आया था।रायपुर के मेकाहारा में इन मरीजों का इलाज चल रहा है।