Big Action in ASI Sandeep Lathar Case: IAS पत्नी अमनीत कुमार और MLA साले अमित रतन पर FIR दर्ज

373

Big Action in ASI Sandeep Lathar Case: IAS पत्नी अमनीत कुमार और MLA साले अमित रतन पर FIR दर्ज

 

रोहतक (हरियाणा)। हरियाणा के बहुचर्चित ASI संदीप लाठर आत्महत्या कांड में पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। इस मामले में अब पूर्व IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार और उनके भाई एवं विधायक अमित रतन के खिलाफ FIR दर्ज की गई है। पुलिस ने इन पर आत्महत्या के लिए उकसाने और साजिश रचने के गंभीर आरोप लगाए हैं।

यह कार्रवाई उस वीडियो और सुसाइड नोट के आधार पर की गई है, जो मृतक ASI संदीप लाठर ने अपनी जान देने से पहले रिकॉर्ड किया था। उसमें उन्होंने साफ तौर पर कहा था कि उन्हें लगातार मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था, और कुछ अधिकारियों व उनके परिजनों द्वारा अनुचित दबाव डाला जा रहा था।

*घटना का पृष्ठभूमि*

एएसआई की संदिग्ध मौत: रोहतक पुलिस साइबर सेल में तैनात ASI संदीप कुमार लाठर कुछ दिन पहले अपने सरकारी क्वार्टर में गोली लगे हालात में मृत पाए गए थे। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का लग रहा था, लेकिन जब उनका अंतिम वीडियो संदेश सामने आया तो पुलिस महकमे और राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई।

वीडियो में संदीप लाठर ने कहा था कि उन्हें IPS वाई पूरन कुमार और उनके परिजनों द्वारा लंबे समय से दबाव और अपमान झेलना पड़ रहा था। उन्होंने कुछ “ऊंचे पदों पर बैठे लोगों” पर भ्रष्टाचार और सत्ता के दुरुपयोग के भी गंभीर आरोप लगाए थे।

*शिकायत और FIR का दायरा बढ़ा*

वीडियो और अन्य साक्ष्यों की जांच के बाद रोहतक पुलिस ने IAS अमनीत पी. कुमार (वाई पूरन की पत्नी) और उनके भाई विधायक अमित रतन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

FIR में आत्महत्या के लिए उकसाने (Section 108 BNS) और आपराधिक साजिश (Section 61 BNS) जैसी धाराएं लगाई गई हैं।

पुलिस के मुताबिक, डिजिटल साक्ष्य, मोबाइल चैट्स और कॉल रिकॉर्ड की जांच भी शुरू कर दी गई है। साथ ही संदीप लाठर द्वारा छोड़े गए वीडियो और नोट को फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है ताकि उसकी प्रामाणिकता सुनिश्चित की जा सके।

*सरकारी और राजनीतिक स्तर पर हलचल*

इस मामले ने हरियाणा सरकार को भी संकट में डाल दिया है।

सूत्रों के अनुसार, सरकार ने राज्य के DGP शत्रुजीत कपूर को अवकाश पर भेज दिया है, जबकि रोहतक SP नरेंद्र बिजार्निया का तबादला कर दिया गया है। वहीं, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया और कहा कि सरकार परिवार को हर संभव मदद देगी। खट्टर ने मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों की शिक्षा की जिम्मेदारी लेने का भरोसा दिया।

*परिवार की मांग और विपक्ष का रुख*

संदीप लाठर के परिवार ने पहले पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर दिया था। उनका कहना था कि जब तक मुख्य आरोपियों पर कार्रवाई नहीं होती, वे शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। लेकिन FIR दर्ज होने के बाद परिवार ने पोस्टमार्टम के लिए सहमति दे दी है।

विपक्षी दलों- पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और INLD प्रमुख अभय चौटाला ने इस मामले में CBI जांच की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक निष्पक्ष जांच नहीं होती, पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलेगा।

*पुलिस जांच में अगला कदम*

पुलिस अब FIR में दर्ज दोनों प्रमुख नामों IAS अमनीत कुमार और MLA अमित रतन की भूमिका की तहकीकात कर रही है।

रोहतक पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, “मामले की जांच अत्यंत संवेदनशील है। सभी तकनीकी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं और जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।”

फिलहाल, यह केस हरियाणा प्रशासन और राजनीतिक हलकों के लिए गंभीर चुनौती बन गया है।