Big Action of ACB : 4.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते NTPC का डिप्टी GM रंगे हाथों गिरफ्तार

423

Big Action of ACB : 4.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते NTPC का डिप्टी GM रंगे हाथों गिरफ्तार

विनोद काशिव की रिपोर्ट 

रायगढ़। Big Action of ACB : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में 4.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते NTPC के डिप्टी GM विजय दुबे को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, प्रार्थी सौदागर गुप्ता निवासी तिलाईपाली, थाना तमनार, जिला रायगढ़ ने एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी। उनके ग्राम तिलाईपाली स्थित मकान का मौखिक बंटवारा कर तीन हिस्से किए गए थे, जिसमें वह और उनके दो पुत्र अलग-अलग हिस्सों में निवासरत हैं।

NTPC द्वारा मकान और जमीन का अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें मुआवजा राशि मिल चुकी है, लेकिन पुनर्वास के लिए उनके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपये और मिलना था। इसमें से 14 लाख रुपये मिल चुके थे, जबकि शेष 16 लाख रुपये दिलाने के एवज में आरोपी उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपी पहले ही 50 हजार रुपये अग्रिम के रूप में ले चुका था। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद कल 16 सितंबर को ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें प्रार्थी से 4.50 लाख रुपये लेते हुए एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को रंगे हाथों पकड़ा गया।

आरोपी ने अपराध छिपाने के लिए प्रार्थी को एक पेट्रोल पंप के पास बुलाकर रिश्वत की रकम ली थी। मामले में ACB की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की।

बता दे कि छत्तीसगढ़ राज्य गठन के बाद ACB की यह अब तक की सबसे बड़ी राशि की ट्रैप कार्रवाई है। इतनी बड़ी कार्रवाई पूर्व में कभी नहीं हुई।