Big Action of ACB: स्कूल का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मेडिकल की राशि निकालने के एवज में ले रहा था 10 प्रतिशत कमीशन

618

Big Action of ACB: स्कूल का बाबू 10 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

रायपुर। Big Action of ACB: एन्टी करप्शन ब्यूरो ने रायपुर में बड़ी कार्रवाई की है। ACB की टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुये शिक्षा विभाग के बाबू को रिश्वत लेते पकड़ा है।
आरोपी बाबू स्कूल के शिक्षक से मेडिकल राशि निकालने के एवज में 10 प्रतिशत कमीशन ले रहा था। इसी दौरान एसीबी की टीम ने उसे रंगे हाथों धर पकड़ लिया।

ACB के मुताबिक प्रार्थी चन्द्रहास निषाद, निवासी ग्राम पारागांव, वि.खं. अभनुपर, जिला रायपुर द्वारा एन्टी करप्शन ब्यूरो, रायपुर में शिकायत की गई थी कि वह शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपाझर (चंपारण), वि.खं. अभनपुर, जिला रायपुर में शिक्षक के रूप में कार्यरत है। उनके द्वारा अपने नवजात शिशु के उपचार में हुए चिकित्सा व्यय के प्रतिपूर्ति के लिये उक्त विद्यालय के प्राचार्य कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया गया था, जिस पर कार्यालय के बाबू मनोज कुमार ठाकुर द्वारा 1 लाख रूपये की मेडिकल राशि निकालने के एवज में कुल राशि का 10 प्रतिशत रिश्वत की मांग की गई थी।

प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि आरोपी को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। इसलिए उसने मामले की ACB में शिकायत कर दी, जिसके सत्यापन के पश्चात् 21 अगस्त को ट्रेप आयोजित कर प्रार्थी से बाबू मनोज कुमार ठाकुर को 10,000 रूपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत् कार्रवाई की जा रही है।