Big Action Of Administration: गर्भपात की दवाइयों का अवैध व्यवसाय करने वाले 2 मेडिकल स्टोर को प्रशासन ने किया सील

1027

Big Action Of Administration: गर्भपात की दवाइयों का अवैध व्यवसाय करने वाले 2 मेडिकल स्टोर को प्रशासन ने किया सील

उज्जैन: उज्जैन में गर्भपात की दवाइयों का अवैध व्यवसाय करने वाले 02 मेडिकल स्टोर को सील किया गया है।
कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के आदेशानुसार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पदेन उपसंचालक खाद्य एवं औषधि प्रशासन जिला उज्जैन के मार्गदर्शन में पुष्पा मिशन हाॅस्पिटल आज़ाद नगर उज्जैन के सामने स्थित आंजना मेडिकोज़ एण्ड जनरल स्टोर एवं अक्षय मेडिकोज को सीलबंद किया गया है।

आंजना मेडिकोज़ एण्ड जनरल स्टोर की शिकायत कार्यालय में प्राप्त हुई थी, जिसमें उल्लेख था कि मरीज को दुकान संचालक ने डाॅक्टर द्वारा लिखी दवाई न देकर अन्य दवाएँ दे दी गई। दिनांक 04.03.2025 को औषधि निरीक्षकों के दल जिसमें श्री देशराज सिंह राजपूत, श्री धर्म सिंह कुशवाह एवं श्री सोमेश पालीवाल द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया तथा शिकायत का सत्यापन किया गया जोकि सही पाई गई। इसके अतिरिक्त अन्य अनियमितताएँ भी पाई गई। उक्त मेडिकल स्टोर से अवैध एमटीपी किट (गर्भपात की दवाईयाँ) का अवैध रूप से विक्रय व संधारण पाया गया।

इसी प्रकार अक्षय मेडिकोज में भी एमटीपी किट (गर्भपात की दवाईयाँ) का अवैध रूप से व्यवसाय करना पाया गया एवं अन्य अनियमितताएँ भी पाई गई। अतः उपरोक्त दोनों मेडिकल स्टोर को अग्रिम निर्देशों/आदेश तक सीलबंद किया गया।