Big Action Of Administration : प्रशासन ने 80 लाख रुपए की 8 बीघा भूमि कराई अतिक्रमण से मुक्त!

2573

Big Action Of Administration : प्रशासन ने 80 लाख रुपए की 8 बीघा भूमि कराई अतिक्रमण से मुक्त!

 

Ratlam : कलेक्टर राजेश बाथम के निर्देश पर जिले के बड़ावदा में राजस्व अमले द्वारा लगभग 80 लाख रुपए मूल्य की करीब 8 बीघा जमीन अतिक्रमण से मुक्त कराई गई। जिला प्रशासन द्वारा यह कार्रवाई गुरुवार को की गई। कार्रवाई में नायब तहसीलदार सुश्री श्रद्धा त्रिवेदी, राजस्व निरीक्षक धनंजय उपाध्याय, पटवारी सलीम मंसूरी, सौरभ पुरोहित शामिल थे।

IMG 20240726 WA0023

*क्या कहते हैं कलेक्टर!* 

अतिक्रमण से मुक्त कराई गई भूमि चरनोई के लिए आरक्षित किए जाने हेतु प्रस्तावित की जा रही हैं।

*कलेक्टर राजेश बाथम!*