Big Action Of Administration: प्रशासन की कार्यवाही, 2 अपराधियों को किया जिला बदर

331

Big Action Of Administration: प्रशासन की कार्यवाही, 2 अपराधियों को किया जिला बदर

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। जिला कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग द्वारा म.प्र.राज्‍य लोक शांति एवं सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5(क)(ख) के तहत दो आदतन अपराधियों को जिला बदर किया गया।

अपराधी रईस उर्फ भुरा पिता लतीफ धत्तिया निवासी मुल्‍तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर एवं अपराधी शाकीर पिता इस्‍माईल बटला निवासी मुल्‍तानपुरा थाना वायडी नगर मंदसौर जिला मंदसौर को जिलाबदर करने का आदेश आज मंगलवार जारी किया।

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्‍टर श्रीमती अदिती गर्ग ने आदेशित किया है, कि ये दोनों अपराधी जिला बदर अवधि में मंदसौर जिले की राजस्‍व सीमा के साथ ही नीमच, रतलाम, उज्‍जैन, आगर मालवा एवं शाजापुर जिले की राजस्‍व सीमा में बगैर अनुमति के प्रवेश नहीं कर सकेगा।