Big Action Of Administration: DM सूर्यवंशी ने किए 31 गुण्डे जिलाबदर

एक वर्ष तक रतलाम सहित 5 जिलों की राजस्व सीमाओं में प्रवेश प्रतिबंधित

1568
Dewas DM's Action

रतलाम। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नरेन्द्र कुमार सूर्यवंशी ने जिले में लोक शांति बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर नियंत्रण, आपराधिक कृत्यों को रोकने, हिंसक गतिविधियों को हतोत्साहित करने की दृष्टि से जिले के 31 आरोपियों को जिलाबदर कर दिया हैं।

सभी आरोपियों को 24 घंटे के भीतर रतलाम छोड़ने और एक वर्ष तक रतलाम जिले की राजस्व सीमाओं सहित समीपवर्ती जिले उज्जैन,आगर,धार,झाबुआ तथा मंदसौर की राजस्व सीमाओं से बाहर रहने के निर्देश दिए हैं।

इन्हें किया जिलाबदर

01-पवन उर्फ पप्पु तेली निवासी मराठों का वास,
02-संदीप राठौर उर्फ लाला चाकलेट निवासी कल्याण नगर,
03-विष्णु उर्फ काला निवासी हरिजन बस्ती लक्कड़पीठा,
04-अब्दुल जर्रार उर्फ जर्रा कुरैशी निवासी कसाई मण्डी,
05-एजाज कुरैशी निवासी कुरैशी मण्डी,
06-संजय उर्फ टीनू उर्फ दबर उर्फ नेपाली निवासी पीएनटी कालोनी,
07-रवि टाटावत निवासी पीएनटी कालोनी,
08-इमरान उर्फ इमु निवासी विरियाखेडी ,
09-लोकेन्द्रसिंह निवासी पाताखेडी जावरा,
10-राजेश उर्फ भट्टा निवासी पिपलौदा,
11-गजेन्द्र सिंह उर्फ गज्जू निवासी ग्राम हतनारा,
12-समरथ बागरी निवासी पिपलौदा,
13-मनोज उर्फ मिट्टू बाछला निवासी रुण्डी डेरा ढोढर,
14-शमीउल्ला खान पठान निवासी ग्राम परवलिया,
15-मिट्ठु सिंह निवासी भूतिया ताल,
16-श्रवण सिंह राजपूत निवासी ग्राम नेगरुन,
17-कुलदीप सिंह सौंधिया निवासी ग्राम काजाखेडी
18-किशन भील निवासी ग्राम भुवानी पाडा,
19-वकील बंजारा निवासी ग्राम आमली पाडा,
20-मेहरबान सिंह गुर्जर निवासी ग्राम बायडी शिवगढ,
21-अर्जुन उर्फ गोमा बोरिया निवासी रावटी,
22-बंटी उर्फ छोगालाल निवासी रावटी,
23-सन्नी बामनिया निवासी सैलाना,
24-लालू भील ग्राम मउडीपाडा, 25-शहजाद उर्फ मामू निवासी जावरा,
26-नौशाद उर्फ हनुमान निवासी जावरा,
27-रुपचंद पोरवाल निवासी ग्राम मावता,
28-करमचंद मईडा निवासी अलका खेडा बाजना,
29-भरतलाल धाकड निवासी शेरपुर खुर्द आलोट
30-सुरेश परमार निवासी नई आबादी पिपलौदी
31-विरमसिंह गुर्जर निवासी ग्राम बायडी शिवगढ शामिल हैं।