Big Action of Administration: फोर्टीफाइड चावल का अवैध व्यापार करने वाले 4 आरोपियों के विरूद्ध FIR दर्ज

150

Big Action of Administration: फोर्टीफाइड चावल का अवैध व्यापार करने वाले 4 आरोपियों के विरूद्ध FIR दर्ज

इंदौर: खाद्य विभाग द्वारा विगत दिनों जम्बुडी हप्सी अरिहंत नगर स्थित गोदाम पर गेंहू, चावल के अवैध भंडारण पर कार्यवाही की गयी थी। गोदाम को राजेश वर्मा एवं सोनू राजपूत द्वारा संचालित किया जा रहा था। जांच के समय एक सवारी ऑटो भी चावल लेकर आया, जिसे ऑटो चालक मुर्तुज़ा खान से कार्यवाही में लेकर जब्त किया गया। जांच में गोदाम पर भंडारित कुल 101 बारदाने चावल सार्वजनिक वितरण प्रणाली का फोर्टिफाइड चावल प्रतीत होने पर चावल जब्त किया गया।

गोदाम में भंडारित कुल 127 बारदाने गेंहू संबंधी बिल, आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करने पर गोदाम में भंडारित गेंहू को जब्त किया गया। गोदाम पर हेमराज यादव नामक व्यक्ति का गोदाम संचालन में भूमिका मुर्तुज़ा खान द्वारा बताई गई। जब्तशुदा सामग्री गेंहू चावल को शासकीय वेयरहाउस राऊ में सुपुर्दगी में दिया गया है। गोदाम संचालक राजेश वर्मा, सोनू राजपूत, मुर्तुज़ा खान, हेमराज यादव पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।

खाद्य विभाग द्वारा आज 2 दिसम्बर को राजेश वर्मा, सोनू राजपूत, मुर्तुज़ा खान, हेमराज यादव के विरुद्ध पुलिस थाना गांधीनगर में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पूरी जांच में पाया गया कि हेमराज यादव लंबे समय से चावल के अवैध क्रय विक्रय भंडारण में स्थलीय और जगह बदलकर व्यापार कर रहा था। खाद्य विभाग द्वारा लगातार रैकी करके देर रात कार्रवाई करके पर्दाफाश किया किया।