Big Action Of Administration: हिंगोनिया ग्राम में लगभग दो करोड़ रूपये बाजार मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

165

Big Action Of Administration: हिंगोनिया ग्राम में लगभग दो करोड़ रूपये बाजार मूल्य की शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त

इंदौर: कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशानुसार तहसील कनाडिया के ग्राम हिंगोनिया में अतिक्रमण हटाने की बड़ी कार्रवाई की गई। शंकरसिंह पिता देवीसिंह द्वारा शासकीय भूमि पर अवैध रूप से बनाई गई बाउंड्री वाल एवं अन्य निर्माण को राजस्व एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने हटाया।

WhatsApp Image 2025 07 04 at 17.39.31 1

इस संबंध में एसडीएम श्री ओमनारायण सिंह बड़कुल ने जानकारी देते हुए बताया कि अतिक्रमण की गई भूमि का बाजार मूल्य लगभग दो करोड़ रुपये आंका गया है। कार्रवाई में तहसील कनाडिया का राजस्व अमला तथा पुलिस थाना कनाडिया का बल उपस्थित रहा। शासकीय भूमि की सुरक्षा और अवैध कब्जों के विरुद्ध जिला प्रशासन की यह बड़ी कार्रवाई है। इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।