Big Action of Administration: इंदौर में 25 करोड़ रूपये कीमत की शासकीय जमीन अतिक्रमण मुक्त
इंदौर: इंदौर जिले में शासकीय भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज राजस्व, पुलिस और नगर निगम के संयुक्त अमले द्वारा मूसाखेड़ी क्षेत्र में बड़ी कार्रवाई करते हुए लगभग 25 करोड़ रूपये कीमत की शासकीय भूमि पर किये गये अतिक्रमण को हटाया गया।
एसडीएम श्री घनश्याम धनगर ने बताया कि 45 हजार वर्गफीट बेशकीमती शासकीय भूमि जो मूसाखेड़ी स्थित भूमि सर्वे नम्बर 132 पार्ट पर स्थित है, जिस पर अतिक्रमणकर्ताओं द्वारा दुकानें, मकानें, गुमटियां आदि बनाकर अतिक्रमण किया गया था। अतिक्रमण के कारण यहां हमेशा ट्राफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती थी, जिसकी रहवासियों द्वारा शिकायत भी की जा रही थी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में आज जिला राजस्व, पुलिस एवं नगर निगम के अमले द्वारा कार्रवाई करते हुए लगभग 50 दुकानों, गुमटियों और मकानों को हटाया गया है। अतिक्रमण मुक्त की गई शासकीय भूमि की कीमत लगभग 25 करोड़ रूपये है।
श्री धनगर ने बताया कि अतिक्रमणकर्ताओं को नगर निगम द्वारा सूचना जारी कर अतिक्रमण हटाने हेतु आदेशित किया गया था, किंतु अतिक्रमण कर्ताओं द्वारा शासकीय भूमि पर से अतिक्रमण नहीं हटाया गया। जिसके फलस्वरूप आज राजस्व, नगर निगम और पुलिस का संयुक्त दल मौके पर पहुंचा और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान एसडीएम श्री घनश्याम धनगर, अपर तहसीलदार श्री कमलेश कुशवाह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देश अनुसार इंदौर जिले में तालाबों के आसपास, ग्रीन बेल्ट की जमीन पर अथवा किसी शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई निरंतर जारी है।