Big Action Of Administration: इंदौर प्रशासन ने 4.60 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि अतिक्रमण से कराई मुक्त
इंदौर:इंदौर जिले में कलेक्टर आशीष सिंह द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रशासन ने 4.60 करोड़ रुपये मूल्य की भूमि अतिक्रमण से मुक्त कराई है।
इसमें ग्राम दूधिया की 3.34 करोड़ रुपये मूल्य की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया है।
एस.डी.एम. श्रीमती कल्याणी पांडे ने बताया है कि इस भूमि का रकबा 0.132 हेक्टेयर है। कलेक्टर गाइडलाइन के अनुसार इस भूमि की कीमत 83 लाख रुपये, एवं मार्केट कीमत 3 करोड़ 34 लाख रुपये है।
इसी प्रकार तहसील भिचोली हपसी ग्राम देवगुराडिया मे मंदिर की अतिक्रमित भूमि को मुक्त कराया गया, जिसका रकबा 0.035 हेक्टेयर है। गाइडलाइन कीमत 10 लाख रुपये एवं मार्केट कीमत 1 करोड़ 25 लाख रुपये है ।