
Big Action of Alirajpur Police: 490 पेटी अवैध शराब और 10 लाख का वाहन जप्त, एक गिरफ्तार
राजेश जयंत की रिपोर्ट
अलीराजपुर। जिले की उदयगढ़ पुलिस ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ एक बार फिर बड़ी कार्रवाई की है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। उदयगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे को मुखबिर से सूचना मिली कि एक आयसर वाहन में भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब का परिवहन हो रहा है। पुलिस ने तुरंत बावड़ी फाटा पर नाकेबंदी की और कुछ ही देर में लाल रंग का आयसर वाहन (MP4-69-B-0529) वहां पहुंचा। जांच में वाहन से 490 पेटी (करीब 4388.76 लीटर) अंग्रेजी शराब बरामद हुई, जिसकी बाजार कीमत लगभग 45.94 लाख रुपये आंकी गई।
वाहन चालक शिवनारायण बलाई (उम्र 25, उज्जैन निवासी) को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया और 10 लाख रुपये कीमती वाहन भी जब्त कर लिया गया।

इस कार्रवाई की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि जिले में अब तक 562 मामलों में 56,435 लीटर अवैध शराब (करीब 2.3 करोड़ रुपये) और 1.45 करोड़ रुपये के वाहन जब्त किए जा चुके हैं। पुलिस की लगातार मुस्तैदी से शराब माफिया सकते में हैं और जिले में अवैध शराब के खिलाफ अभियान और तेज कर दिया गया है।
कार्रवाई की जानकारी
पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास ने बताया कि थाना प्रभारी उदयगढ़ निरीक्षक ब्रजभूषण हीरवे को मुखबिर से अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी।
पुलिस टीम ने बावड़ी फाटा पर नाकेबंदी की और एक आयशर वाहन को रोका, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई थीं।
वाहन चालक शिवनारायण पिता कमल बलाई सितपरिया उम्र 25 वर्ष, निवासी दंगवाड़ा तहसील बड़नगर, जिला उज्जैन को गिरफ्तार किया गया है।

शराब और वाहन जप्त
490 पेटी शराब जब्त की गई है, जिसमें 4388.76 बल्क लीटर शराब है, जिसकी कीमत लगभग 45 लाख 94 हजार रुपये है।
10 लाख रुपये का आयशर वाहन भी जब्त किया गया है।
अब तक की कार्रवाई
अलीराजपुर पुलिस ने जिले में अब तक कुल 562 प्रकरणों में 56435 लीटर अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ 30 लाख रुपये है।
अवैध शराब परिवहन में लगभग 1 करोड़ 45 लाख रुपये के वाहन भी जब्त किए गए हैं।





