Big Action of Bhopal Police: IPL फाइनल मैच में सट्टा, 10 आरोपी गिरफ्तार,1 करोड के हिसाब किताब सहित 25 मोबाईल,कार, 3 लेपटाप और 1 LED TV बरामद

1033

Big Action of Bhopal Police: IPL फाइनल मैच में सट्टा, 10 आरोपी गिरफ्तार,1 करोड के हिसाब किताब सहित 25 मोबाईल,कार, 3 लेपटाप और 1 LED TV बरामद

 

 

भोपाल: भोपाल पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए IPL फाइनल मैच में सट्टा खेलने वाले 10 आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 1 करोड रुपए से अधिक के हिसाब किताब सहित 25 मोबाईल,कार, 3 लेपटाप और 1 LED TV बरामद किया है ।

शहर में अवैध जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने व उन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र (IPS) व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी (IPS) द्वारा समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे ।

उक्त अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति प्रियंका शुक्ला (IPS) व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्रीमति रश्मि अग्रवाल दुबे (SPS) के सतत निर्देशन तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री मयूर खण्डेलवाल ( IPS ) के कुशल मार्गदर्शन में टीम गठित की गयी ।

दिनांक 26.05.24 को विश्वस्त सूत्रों से सूचना मिली कि आकृति ईको सिटी स्थित आईबीडी किंग्स पार्क कालोनी में IPL के फाईनल मैच में अवैध सट्टा चल रहा है।

उक्त सूचना पर एसीपी हबीबगंज श्री मयूर खण्डेलवाल ( IPS ) द्वारा थाना शाहपुरा, थाना अशोका गार्डन व थाना हबीबगंज से बल एकत्रित कर दबिश दी गयी, जहां पर मुखविर सूचना अनुसार आईबीडी किंग्स पार्क में 10 लोग आईपीएल के फाईनल मैच पर आनलाईन सट्टा खेलते मिले, जिनके पास से कुल 25 मोबाईल फोन, 01 टेबलेट, 04 लेपटाप, 01 एलईडी टीव्ही, 03 डायरियां, 01 कार एवं करीबन 01 करोड रू. से ज्यादा राशि का सट्टे का हिसाब किताब जप्त कर अपराध क्र 196/24 धारा 3, 4 जुआ अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पूछताछ के दौरान आरोपियों द्वारा क्री-प्लस साईड पर आनलाईन सट्टा खेलना बताया ।

*नाम आरोपीः-*

1. दीपक राय पिता रतिराम राय उम्र 28 साल नि. राय कालोनी ग्वालियर, हाल आईबीडी किंग्स पार्क कालोनी आकर्ति ईको सिटी भोपाल

2. अमित राय पिता भगवानदास उम्र 25 साल नि. ग्राम तारई तहसील पिपरई जिला अशोक नगर

3. सौरभ राय पिता बल्लू राय उम्र 25 साल नि. ग्राम जगत नगर तहसील मोहनगढ जिला टीकमगढ

4. जय प्रकाश अनुरागी पिता घासीराम उम्र 27 साल नि. ग्राम रानीपुरा तहसील नौगांव जिला छतरपुर

5. चन्द्र प्रताप आर्य उर्फ रोहित पिता जितेन्द्र कुमार उम्र 27 साल नि. ग्राम रानीपुर तहसील मऊरानी पुर जिला झांसी उ.प्र.

6. विशाल कुमार पिता महेश प्रसाद उम्र 28 साल नि. नई बस्ती झांसी उ.प्र.

7. उदित कुमार पिता कमल कुमार सक्सेना उम्र 24 साल नि. ममता कालोनी उत्तराखण्ड एवं पूजा कालोनी लोनी गाजियाबाद उ.प्र.

8. आशीष कुमार पिता रमेश राम लोहिया उम्र 27 साल नि. ममता कालोनी खटीमा ऊधम सिंह नगर उत्तराखण्ड

9. दिलीप राय पिता राम सेवक राय उम्र 42 साल नि. 201 आईबीडी किंग्स पार्क कालोनी आक्रति ईको सिटी भोपाल स्थाई प्रेम नगर झांसी

10. अमित रावत पिता सुगर सिंह रावत उम्र 24 साल नि. ग्राम पाठई थाना आरोन जिला ग्वालियर

*जप्ती मशरूकाः-* 25 मोबाईल फोन, 01 टेबलेट, 04 लेपटाप, 01 एलईडी टीव्ही, 03 डायरियां, 01 कार एवं करीबन 01 करोड से ज्यादा का सट्टे का हिसाब किताब

*महत्वपूर्ण भूमिका-* उक्त कार्यवाही में एसीपी हबीबगंज श्री मयूर खण्डेलवाल ( IPS ) व उनके हमराह थाना प्रभारी शाहपुरा निरीक्षक रघुनाथ सिंह शक्तावत, उनि हरीश गुजरभोज, उनि अफसार खान, प्रआर कुशलपाल सिंह, प्रआर राजेश सिंह, आर. शिव कुमार , थाना हबीबगंज से सउनि ओमपाल यादव, , प्रआर धीरेन्द्र सिंह, प्रआर बबलू त्रिपाठी, प्रआर अरूण तोमर, प्रआर राघवेन्द्र भास्कर, आर. मुकुंद सिंह, मआर. मालती तथा थाना अशोका गार्डन से प्रआर पुनीत शुक्ला, प्रआर सुशील द्विवेदी, प्रआर शाहिद खान, आर. पूरन यादव, आर. हरेन्द्र सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।