CBI की बड़ी कार्रवाई: GST एवं सेंट्रल एक्साइज का अफसर 2 लाख की रिश्वत लेते गिरफ्तार

1317
Khargone- Big Decision By Administration

भोपाल: मध्यप्रदेश में भोपाल से एक बड़ी खबर आ रही है। सीबीआई ने बड़ी कार्यवाही करते हुए भोपाल में जीएसटी और सेंट्रल एक्साइज के अफसर अंकुर खंडेलवाल को एक व्यापारी से ₹2 लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया हैं। बताया गया है कि उन्होंने अपने साथी सुपरिंटेंडेंट नितिन सक्सेना के साथ मिलकर 1000000 रुपए की रिश्वत मांगी थी और ₹600000 में सेटलमेंट हुआ था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी पियूष से रिकवरी के सेटलमेंट के लिए रिश्वत मांगी गई थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार GST ने सर्वे में पीयूष पर एक करोड़ की रिकवरी निकाली थी। रिकवरी के सेटलमेंट के लिए 10 लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई थी।

अंकुर खंडेलवाल और नितिन सक्सेना ने 6 लाख रुपये रिश्वत लेना तय किया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरेरा हिल्स स्थित जीएसटी के ऑफिस में पीयूष ने आज रिश्वत की पहली किश्त 2 लाख अंकुर खंडेलवाल को जैसे ही दिए, वैसे ही भोपाल CBI ने उसे दबोच लिया।

चेतन सक्सेना मौके पर नहीं मिला।

की टीम अंकुर खंडेलवाल, नितिन सक्सेना के 4 संभावित स्थानों पर दबिश देकर सर्चिंग की कार्रवाई कर रही है।