

Big Action of CM: भोपाल के ऐशबाग ROB निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही को लेकर PWD के 7 इंजीनियर सस्पेंड
भोपाल: Big Action of CM: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने एक बड़ी कार्यवाही करते हुए भोपाल के ऐशबाग ROB निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही को लेकर PWD के 7 इंजीनियर सस्पेंड कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री ने आज X पोस्ट पर लिखा है कि ऐशबाग आर ओ बी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। जांच रिपोर्ट के आधार पर लोक निर्माण विभाग के आठ इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो SE सहित सात इंजीनियर को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत SE के खिलाफ विभागीय जांच की जाएगी। इस प्रोजेक्ट में गुणवत्ता और सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण यह कदम उठाया गया। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा और infrastructure quality से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
ऐशबाग आरओबी के निर्माण में हुई गंभीर लापरवाही में मैंने संज्ञान लेते हुए जाँच के आदेश दिये थे। जाँच रिपोर्ट के आधार पर लो.नि.वि. के 8 इंजीनियर्स के खिलाफ कार्रवाई की गई है। दो सीई सहित सात इंजीनियर्स को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एक सेवानिवृत एसई के खिलाफ विभागीय जाँच…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) June 28, 2025
इस प्रोजेक्ट में ROB की त्रुटिपूर्ण डिजाइन प्रस्तुत करने पर निर्माण एजेंसी एवं डिजाइन कंसलटेंट दोनों को ब्लैक लिस्ट किया गया है। ROB में आवश्यक सुधार के लिए कमेटी बनाई गई है। सुधार के बाद ही ROB का लोकार्पण किया जाएगा।