Big Action of CM – Collector Removed: ट्रक डाइवर्स से जुड़ी घटना, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर को हटाया
भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ट्रक ड्राइवर से जुड़ी घटना को गंभीरता से लेते हुए शाजापुर के कलेक्टर किशोर कान्याल को तत्काल प्रभाव से हटा दिया है।
बता दे की ट्रक ड्राइवर की हड़ताल को लेकर बुलाई गई एक बैठक में कलेक्टर ने ड्राइवर को तेश में आकर बोला था कि तुम्हारी औकात ही क्या है?
हालांकि ड्राइवर ने भी जवाब दिया था हम जानते हैं कि हमारी औकात क्या है! लेकिन मुख्यमंत्री ने ड्राइवर की भावना को समझते हुए शाजापुर के कलेक्टर को हटाने में देर नहीं की। सीएम ने पूरे प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को यह मैसेज दिया है कि उन्हें किस भाषा का उपयोग करना है खास तौर पर गरीबों के प्रति।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा यह सरकार गरीबों की सरकार है। सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए।
प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे है। हम लगातार गरीबों की सेवा कर रहे है।
मुख्यमंत्री ने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है।
अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें।