Big Action of Election Commission: निर्वाचन आयोग ने दुराचार के आरोप में तीन ऑब्जर्वर हटाए

848

Big Action of Election Commission: निर्वाचन आयोग ने दुराचार के आरोप में तीन ऑब्जर्वर हटाए

भोपाल: भारत निर्वाचन आयोग ने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और मिजोरम से एक-एक ऑब्जर्वर को दुराचार के आरोप में हटा दिया है। उनके स्थान पर नए आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। इन तीन में से दो ऑब्जर्वर सामान्य और एक व्यय ऑब्जर्वर है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सिवनी मालवा और होशंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में आब्जर्वर के रूप में पदस्थ IAS अधिकारी उदय नारायण दास को हटाकर IAS अधिकारी आर गिरीश को नया ऑब्जर्वर बनाया गया है।

इसी प्रकार छत्तीसगढ़ में दंतेवाड़ा विधानसभा क्षेत्र में पदस्थ ऑब्जर्वर IAS अफसर फ्रैंकलिन की जगह दूसरे IAS अफसर अनुराग पटेल को आब्जर्वर नियुक्त किया गया है। इसके अलावा मिजोरम में व्यय ऑब्जर्वर गौरव अवस्थी IRS ऑफीसर को भी हटा दिया गया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन अधिकारियों के संबंध में निर्वाचन आयोग को दुराचार और आब्जर्वर के कोड आफ एथिक्स के उल्लंघन से जुड़े मामले की शिकायत प्राप्त हुई थी।

निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार इन अधिकारियों द्वारा किए गए दुराचार संबंधी मामलों को उनके सर्विस रिकॉर्ड में भी दर्ज किया जाएगा।

बता दें कि मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को मतदान होना है जबकि छत्तीसगढ़ में पहले फेस का मतदान हो चुका है और दूसरे फेस का मतदान 17 नवंबर को होगा। मिजोरम में भी 17 नवंबर को ही मतदान होगा।