Big Action of Forest Department: रोहित नगर से मिले वन्य प्राणी के अवयव, आरोपी गिरफ्तार , भेजा जेल

197

Big Action of Forest Department: रोहित नगर से मिले वन्य प्राणी के अवयव, आरोपी गिरफ्तार , भेजा जेल

 

भोपाल। राजधानी में वन विभाग के उड़नदस्ते की एक बड़ी कार्यवाही सामने आयी है। रोहित नगर से मिले वन्य प्राणी के अवयव मिलने के बाद आरोपी लक्ष्मीनारायण को वन विभाग की टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उसको जेल भेजा गया है।

गौर तलब है कि हाल ही में एसटीएफ भोपाल, के द्वारा जप्त किया था। उस समय वन्य प्राणी के अवयव एवम आरोपी लक्ष्मी नारायण पिता मंगलू राम उम्र 32वर्ष निवासी आकृति इको सिटी रोहित नगर फेस 2 सलैया भोपाल को गिरफ्तार किया गया। डीएफ ओ लोकप्रिय भारती का कहना है कि इस संबंध में वन अपराध प्रकरण क्रमांक 32958/14दिनांक18.10.2024 पंजीबद्ध किया गया। आरोपी को माननीय न्यायालय भोपाल में प्रस्तुत किया गया। माननीय न्यायालय द्वारा जेल वारंट जारी किया गया। जिसके पालन में आरोपी को जेल भेजा गया।

*दीपावली को लेकर तेज होगी पकड़ धकड़* 

गौर तलब है कि दीपावली के मौके पर तंत्र मंत्र करने वालों की नजर वन्यप्राणियों के अवयव पर रहती है। इसमें नाखून, पंजे और पंखों का उपयोग किया जाता है। वन विभाग का उड़न दस्ता छापे में मिले नाखूनों की जांच करवा रहा है कि वह टायगर के हैं या लकड़बग्गे के। इसके अलावा दुकानों पर चोरी छिपे बिकने वाले उल्लू, छोटे कछुओं की भी जांच की जा रही है। इनका उपयोग भी दीपावली की रात की पूजा में किया जाता है।