Big Action of GRP: रेलवे स्टेशन पर युवक के कब्जे से 15 लाख रुपए जब्त

1344

Big Action of GRP: रेलवे स्टेशन पर युवक के कब्जे से 15 लाख रुपए जब्त

Ratlam : रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर 1 युवक को जीआरपी ने पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास 15 लाख रुपए से अधिक की राशि मिलने पर पूछताछ में वह कोई दस्तावेज पेश नहीं सका। जीआरपी पुलिस ने रुपए जब्त करते हुए युवक को आगे की कार्रवाई के लिए आयकर विभाग के सुपुर्द किया हैं।

जानकारी अनुसार जीआरपी को मुखबिर से मिली सूचना पर गुरुवार देर रात स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 4 पर खड़े 1 युवक को पकड़कर तलाशी ली तो उसके बैग में से 15 लाख 4 हजार रुपए मिलें।

पकड़े गए युवक का नाम अभिषेक 33 पिता शांतिलाल जैन निवासी पोरवाडों का वास हैं। पूछताछ में उसने बताया कि वह कपड़े का व्यवसाय करता हैं इतनी बढ़ी राशि के बारे में पूछने पर वह जवाब नहीं दे सका न हीं कोई दस्तावेज दे सका।