Big Action of GST Department: कारोबारी अंकित सिंह गिरफ्तार, बोगस बिलिंग से 19.65 करोड़ का किया था ITC फ्रॉड

662
Fraud in the Name of Travel Booking

Big Action of GST Department: कारोबारी अंकित सिंह गिरफ्तार, बोगस बिलिंग से 19.65 करोड़ का किया था ITC फ्रॉड

विनोद काशिव की रिपोर्ट

रायपुर. राज्य वस्तु एवं सेवा कर (GST) विभाग छत्तीसगढ़ ने टैक्स चोरी पर बड़ी कार्रवाई करते हुए महावीर मोल्ड्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (GSTIN-22AADCM5764F1ZM) के प्रोपराइटर अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है।

विभागीय जांच में सामने आया है कि आरोपी ने 18 बोगस व्यवसायियों से खरीदी दिखाकर वर्ष 2024-25 और 2025-26 में लगभग 19.65 करोड़ रुपये का अपात्र इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) फ्रॉड किया है।
आरोपी अंकित सिंह महावीर मोल्ड्स इंडिया प्रा. लि. के डायरेक्टर होने के साथ-साथ जय बजरंग लोहा प्रा. लि. और श्री पशुपतिनाथ लोहा एंड स्टील ट्रेडर्स प्रा. लि. का संचालन और प्रबंधन भी कर रहा था। जांच में पाया गया कि उसने इन फर्मों के कर दायित्व को समायोजित करने के लिए भी अपात्र ITC का दावा किया।

GST प्रणाली के अंतर्गत धोखाधड़ी को रोकने और कर अनुपालन को मजबूत करने के उद्देश्य से राज्य सरकार के अधीन जीएसटी लगातार कार्रवाई कर रहा. कारोबारियों द्वारा बोगस पंजीकरण लिया जाकर और वस्तु के वास्तविक सप्लाई किए बिना इनपुट टैक्स क्रेडिट के दुरूपयोग का पता लगाने के लिए राज्य जीएसटी विभाग निरंतर अभियान चला रहा है। इसी अभियान के तहत राज्य जीएसटी विभाग ने 20 अगस्त को तीन कारोबारी कंपनियों द्वारा की गई धोखाधड़ी और कर चोरी का पता लगाया है. इन फर्मों के संचालन में संलिप्त व्यवसायी अंकित सिंह को गिरफ्तार किया है। ये तीनों ही कंपनियां अस्तित्वहीन व्यवसायियों द्वारा जारी फर्जी बिलों एवं चालानों के माध्यम से आईटीसी प्राप्त करने और इसका लाभ अन्य कारोबारियों को पासऑन किए जाने में संलिप्त है।