Big Action of Indore Collector: समय सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं करने वाले 12 अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई- 7 पर लगाई गई पेनल्टी- 5 को शोकाज नोटिस

163

Big Action of Indore Collector: समय सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं करने वाले 12 अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध कार्रवाई- 7 पर लगाई गई पेनल्टी- 5 को शोकाज नोटिस

इंदौर: कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने निर्देश दिए हैं कि इंदौर जिले में सीएम हेल्पलाइन तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत दर्ज प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित किया जाये। किसी भी आवेदक को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यथासंभव प्रकरणों का सकारात्मक निराकरण हो। प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही और उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। लापरवाही पाये जाने पर कार्रवाई होगी। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने आज सम्पन्न हुई बैठक में सीएम हेल्पलाइन तथा लोक सेवा गारंटी अधिनियम की समीक्षा में लापरवाही पाये जाने और समय सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं करने पर 12 अधिकारियों और कर्मचारियों के ‍विरूद्ध कार्रवाई की है। इनमें से पांच अधिकारियों को शोकाज नोटिस दिये गये है तथा 7 के विरूद्ध पेनल्टी लगाई गई है।

कलेक्टर श्री आशीष सिंह की अध्यक्षता में आज यहां समय सीमा के पत्रों की निराकरण (टीएल) की बैठक संपन्न हुई। बैठक में स्मार्ट सिटी के सीईओ श्री दिव्यांक सिंह, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन, अपर कलेक्टर श्री गौरव बेनल तथा श्रीमती ज्यौति शर्मा, श्री राजेंद्र रघुवंशी तथा श्रीमती निशा डामोर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि सीएम हेल्पलाइन और लोक सेवा गारंटी अधिनियम के प्रकरणों के समय-सीमा में निराकरण को प्राथमिकता दी जाए। यह सुनिश्चित करें कि हर प्रकरण समय सीमा में निराकृत हो। समय सीमा में प्रकरण निराकृत नहीं होने पर अधीनस्थ अमलों के लिए वे स्वयं भी जिम्मेदार रहेंगे।

बैठक में कलेक्टर श्री आशीष सिंह ने कहा कि इंदौर में स्ट्रीट डॉग की समस्या को देखते हुए नियंत्रण की अत्यंत आवश्यकता है। इसको देखते हुए भिक्षावृत्ति मुक्त इंदौर अभियान की तर्ज पर स्ट्रीट डॉग नियंत्रण के लिये योजनाबद्ध रूप से अभियान चलाया जायेगा। यह अभियान नगर निगम और पशुपालन तथा पशु चिकित्सा विभाग तथा अन्य संबंधित संस्थाओं के सहयोग से संचालित होगा। इसके लिये विस्तृत कार्ययोजना बनाकर स्ट्रीट डॉग की नियंत्रण की कार्रवाई की जायेगी।

अभियान के तहत स्ट्रीट डॉग की नसबंदी करने सहित नियंत्रण के अन्य उपाय भी किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि यह अभियान छ: माह का रहेगा और इसमें स्ट्रीट डॉग के नियंत्रण की प्रभावी कार्रवाई होगी। बैठक में उन्होंने इंदौर शहर में संचालित अवैध बस स्टॉप के विरूद्ध कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शहर में इधर-उधर खड़ी होने वाली बसों को व्यवस्थित रूप से पार्क किये जाने की व्यवस्था की जाये। इसके लिये स्थान चिन्हित किया जाये। उन्होंने अन्य अन्तर्विभागीय समन्वय संबंधी मुद्दों पर भी चर्चा की।

इनके विरूद्ध हुई कार्रवाई

बैठक में सीएम हेल्पलाइन के तहत दर्ज प्रकरणों के निराकरण में लापरवाही पाये जाने पर तीन अधिकारियों को शोकाज नोटिस देने के निर्देश दिये गये। इनमें सहायक आयुक्त श्रम श्रीमती मेघना भट्ट, सहायक आयुक्त अनुसूचित जाति कल्याण श्रीमती सुप्रिया बिसेन, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री मनीष उदनिया व सूर्यनारायाण सोनी तथा कार्यपालन यंत्री सेतु निर्माण श्री पी.एन. पाण्डे शामिल है।

इसी तरह लोक सेवा गारंटी अधिनियम के तहत प्रकरण समय-सीमा में निराकृत नहीं करने पर 7 अधिकारी-कर्मचारियों के विरूद्ध पेनल्टी लगाई गई है। इनमें नायब तहसीलदार श्री राधा वल्लभ धाकड़, ग्राम पंचायत गोकुलपुर के सचिव श्रीमती मेघा माथुर, अकासोदा के श्री परमांनद यादव, हरनास के श्री भरतसिंह सालंकी, राऊ के नायब तहसीलदार श्री धीरेश प्रसाद सोनी, बावल्याखेडी के पंचायत सचिव श्री रामप्रसाद दायमा तथ हसनाबाद के पंचायत सचिव श्री कैलाशचंद्र चौहान शामिल है।