Big Action of Indore Collector: श्रीराम शासकीय मंदिर की 25 करोड़ कीमत की जमीन अतिक्रमण मुक्त

734

Big Action of Indore Collector: श्रीराम शासकीय मंदिर की 25 करोड़ कीमत की जमीन अतिक्रमण मुक्त

इंदौर: इंदौर जिले में कलेक्टर श्री आशीष सिंह के निर्देशन में शासकीय भूमियों को अतिक्रमण मुक्त कराने की लगातार कार्रवाई जारी है। इसी सिलसिले में आज एक बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य की बेशकीमती शासकीय जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।

WhatsApp Image 2025 07 31 at 16.45.13

कलेक्टर श्री आशीष सिंह को सूचना प्राप्त हुई थी कि तहसील जूनी इंदौर स्थित ग्राम भानगढ़ भूमि खसरा क्रमांक 59 रकबा 1.307 हेक्टेयर जो कि श्रीराम शासकीय मंदिर के नाम पर दर्ज है, उक्त भूमि पर अवैध अतिक्रमण हुआ है। कलेक्टर श्री आशीष सिंह द्वारा जाँच के निर्देश दिए गए। निर्देश के पालन में अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर श्री प्रदीप सोनी एवं तहसीलदार जूनी इंदौर श्रीमती प्रीति भिसे द्वारा जाँच की गई।

जाँच उपरांत श्रीराम शासकीय मंदिर की भूमि पर अतिक्रमण पाया जाने से आज अनुविभागीय राजस्व अधिकारी जूनी इंदौर श्री प्रदीप सोनी के निर्देशन में तहसीलदार जूनी इंदौर श्रीमती प्रीति भिसे सहित नगर निगम एवं राजस्व के अमले द्वारा ग्राम भानगढ़ स्थित भूमि खसरा क्रमांक 59 रकबा 1.307 हेक्टेयर से अतिक्रमण हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त करायी गई भूमि का अनुमानित मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपये है। उक्त बेशकीमती शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाकर शासन हित में भूमि का कब्जा लिया गया। शासकीय भूमि को संरक्षित किया जाकर, भूमि पर तार फेंसिंग कर भूमि श्रीराम शासकीय मंदिर होने संबंधी सूचना बोर्ड लगाया गया।