अवैध शराब परिवहन के खिलाफ झाबुआ पुलिस की बडी कार्यवाही 

साढ़े तीन करोड़ की अवैध शराब पकड़ी 12 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई,  गुजरात सीमा के एन पहले पकड़ी जा रही शराब,अन्य जगह की पुलिस पर उठ रहे सवाल

1119

अवैध शराब परिवहन के खिलाफ झाबुआ पुलिस की बडी कार्यवाही 

झाबुआ से कमलेश नाहर की रिपोर्ट
 पुलिस अधीक्षक  अगम जैन द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु  निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  प्रेमलाल कुर्वे  व  एस.डी.ओ.पी. झाबुआ रुपरेखा यादव तथा निरीक्षक .टी.एस.डावर थाना प्रभारी झाबुआ एवं  चौकी प्रभारी पिटोल उनि पल्लवी भाबर  के मार्गदर्शन मे  द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रीय किया गया ।इसे हेतु टीमो का गठन किया जाकर  कर अवैध गतिविधियों पर नजर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था ।इस तारतम्य में एसडीओपी झाबुआ तथा थाना प्रभारी झाबुआ के निर्देशन में पुलिस चौकी पिटोल द्वारा अपने मुखबीरो को सक्रिय किया गया था।  दिनांक 18.08.2023 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि सुचना इंदौर – अहमदाबाद हाईवे रोड पर श्याम ढाबे पर  एक कन्टेनर खड़ा है जिसमें अवैध रुप से शराब भरकर गुजरात तरफ जा रहा है। मुखबीर कि सुचना पर चौकी प्रभारी द्वारा इंदौर – अहमदाबाद हाईवे रोड ग्राम पिटोल बडी मे श्याम ढाबा पर पहुचे ।
WhatsApp Image 2023 08 18 at 8.40.41 PM
चेकिंग के दौरान मुखबीर सुचना अनुसार कन्टेनर वाहन के चालक ने एक व्यक्ति से पुछताछ करते उनके द्वारा आनाकानी कि गई एवं कोई स्पष्ट जवाब न देते पुलिस चेकिंग से भागने से प्रयास किया गया ।जिसे पुलिस कि टीमों द्वारा तत्परता पुर्वक घेराबंदी कर पकडा गया । वाहन चालक कश्मीरसिहं पिता उदमीराम जाट उम्र 50 साल निवासी ग्राम चाडवास थाना कॉपर खेत्री जिला जिला झुनझुन राजस्थान से पुछताछ करते उनके द्वारा पहले तो कभी कुछ कभी कुछ बता रहे थे जिन्हें सख्ती से पुछताछ करते वाहन का बारिकी से मुआयान करते पाया गया कि कन्टेनर वाहन में अवैध रुप से शराब का परिवहन किया जा रहा था । जिसमे BLACK DOG TRIPLE GOLD RESERVE BLENDED SCOTCH WHISKY अंग्रेजी शराब कुल 728 पेटी प्रत्येक पेटी में 12 बाटल तथा प्रत्येक बाटल में 750 एम. एल शराब भरी होकर कुल 6552 वल्क लीटर पायी गयी। प्रत्येक बाटल की कीमत 4हजार रुपये कुल जप्त शराब कि कीमत 3 करोड़,49 लाख ,44हजार  रुपये  आँकी गई। जप्तशुदा कन्टेनर कुल कीमत 45,लाख का होना पाया गया ।कुल 3,94,44,000/- का मश्रुका जप्त किया जाकर प्रकरण में अग्रीम कार्यवाही जारी है ।  कार्रवाई में सउनि शैलेन्द्र शुक्ला सउनि कमलकांत पलवार, प्रधान आरक्षक दिलीप डावर, आरक्षक  प्रेम सिहं,अजीत डावर राकेश, मुकेश, हिमांशु, अनसिहं भुरिया का सहरानीय योगदान रहा ।
12 दिन में तीसरी बड़ी कार्रवाई
अवैध शराब परिवहन के खिलाफ जिले की पिटोल चौकी प्रभारी पल्लवी भाभर ने 12 दिन में तीसरी बड़ी कारवाई को अंजाम दिया।6 अगस्त को प्लाई के पार्टीशन कर ले जाई जा रही 32 लाख 87 हजार की शराब पकड़ी।12 अगस्त को 32 लाख 87 हजार की शराब जब्त की।18अगस्त को साढ़े तीन करोड़ की शराब पकड़कर पल्लवी भाभर ने  दूसरे थानों की पुलिस के सामने उदाहरण भी पेश कर दिया।अब सवाल ये उठ रहा है कि गुजरात सीमा में प्रवेश होने के एन पहले ही ये शराब क्यो पकड़ में आ रही।इसके पहले कितने थानों की सीमाओं से गुजरकर ये अवैध शराब के वाहन यहाँ तक कैसे पहुंच जाते है?क्या दूसरे थानों के पुलिस बल इनकी जांच ही नही करता या फिर आर्थिक सद्भावना के चलते इनपर कोई कार्रवाई नही की जाती।ये तीन बड़ी कार्रवाई के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि पूर्ण शराबबंदी वाले गुजरात राज्य में बड़ी मात्रा में शराब अवैध रूप से खपाई जा रही हैं।