खरगोन प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: पेट्रोल पंप सहित 4 गोडाउन को किया जमींदोज

501
खरगोन प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: पेट्रोल पंप सहित 4 गोडाउन को किया जमींदोज

खरगोन प्रशासन की बड़ी कार्यवाही: पेट्रोल पंप सहित 4 गोडाउन को किया जमींदोज

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: जिले के औद्योगिक क्षेत्र निमरानी में ऑप्रेशन प्रहार को लेकर प्रशासन ने बडी कार्यवाही की है। प्रशासन ने एबी रोड निमरानी स्थित बालाजी बायो डीजल पंप सहित करीब 4 गोडाउन पर
बुलडोजर चलाकर जमींदोज किया।

खरगोन जिले में अवैध कारोबार पर ऑप्रेशन प्रहार को लेकर अब तक की सबसे बडी कार्यवाही माना जा रहा है। अवैध और नियम विरुद्ध निर्माण को लेकर प्रशासन ने पेट्रोल पंप को जमींदोज कर दिया। कसरावद एसडीएम अग्रिम कुमार और खरगोन एसडीएम ओमनारायाण सिह बडकुल मण्डलेश्वर मनोहर गवली की मौजूदगी में भारी पुलिस बल की मौजूदगी लगातार बुलडोजर से कार्यवाही जारी है। बायो डीजल के चार सैंपल की रिपोर्ट बुधवार को अमानक मिलने के बाद हरकत में आये प्रशासन ने कार्यवाही की है।

गौरतलब है की 11 नवम्बर को प्रशासन की टीम ने निमरानी औधोगिक क्षेत्र में बालाजी बायो डीजल पंप सहित चार स्थानो पर डीजल बनाने की गोडाउन फैक्ट्रियों पर छापामार कार्यवाही की थी। इस दौरान प्रशासन ने करीब 5 करोड़ रुपए का 3 लाख लीटर डीजल जप्त किया था। केमिकल से नकली डीजल बनाने की आशंका के चलते कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम और एसपी धर्मवीर सिंह भी मौके पर पहुंचे थे। प्रशासन ने इस दौरान 9 सैंपल भोपाल स्थित निषादपुरा लेब भेजे गये थे। 9 में 4 की सैंपल रिपोर्ट भोपाल से बुधवार देर शाम पहुंची थी। अभी 5 सैंपल की रिपोर्ट आना बाकी है।

मौके पर मौजूद एसडीएम कसरावद और एसडीओपी मण्डलेश्वर ने मीडिया को बताया नियम विरुद्ध होने पर ग्राम पंचायत और प्रशासन के माध्यम से अवैध निर्माण पर कार्यवाही की जा रही है। एबी रोड पर बालाजी बायो डीजल पंप और गोडाउन पर जेसीबी से नेस्तानाबूद करने की कार्यवाही नियमानुसार की जा रही। 4 अमानक सैंपल को लेकर एफआईआर सहित अन्य कार्यवाही को लेकर कलेक्टर महोदय के निर्देशानुसार जाॅच की जा रही है। अवैध निर्माण और अवैध कारोबार पर निरन्तर कार्यवाही जारी रहेगी।