Big Action of Mandsaur Police: दो संदिग्धों से 67 लाख कीमत के 95 किलो सिल्वर आभूषण ज़ब्त, पूछताछ जारी

669

Big Action of Mandsaur Police: दो संदिग्धों से 67 लाख कीमत के 95 किलो सिल्वर आभूषण ज़ब्त, पूछताछ जारी

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। आगामी विधानसभा चुनाव को द़ष्टिगत रखते आदर्श आचार संहिता लागू है। इसी क्रम में आदर्श आचार आचरण संहिता के उल्‍लंघन करने वाले एवं अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण मामले में अनुराग सुजानिया पुलिस अधीक्षक मंदसौर द्वारा दिये निर्देशों के तारतम्य में श्री गौतम सोलंकी अति. पुलिस अधीक्षक मंदसौर एवं श्री नरेन्द्र सोलंकी एसडीओपी मल्‍हारगढ़ के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी नारायणगढ़ जितेन्‍द्र सिंह सिसोदिया के नेतृत्व उनि संजय प्रताप सिंह व एसएसटी मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मालवीय द्वारा दो संदेहियों के आधिपत्‍य वाली स्वीफट कार क्रमांक जीजे 06 पीए 0445 से 9 बैग में चांदी के अलग अलग आभूषण कुल वजन करीब 95.67 किलो कुल (कीमती लगभग 6696900 रू) जब्ती में मंदसौर पुलिस को सफलता मिली है।

घटना के बारे में पुलिस कंट्रोल से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना नारायणगढ़ क्षेत्रांतर्गत चंद्रमुखी बालाजी मंदिर के सामने मनासा पिपलियामंडी रोड झार्डा अंतर्जिला चेकिंग पाईंट पर एसएसटी टीम उनि संजय प्रताप सिंह व मजिस्ट्रेट मुकेश कुमार मालवीय द्वारा मनासा तरफ से स्विफ्ट कार क्रमांक GJ06PA0445 आती हुई को रोका जिसमें दो व्यक्ति बैठे थे जो कि चालक द्वारा अपना नाम लालाराम पिता मिश्रीमल रावल जाति बलाई निवासी दूसरा फ्लोर 214 धनलक्ष्मी अपार्टमेंट, सरनमचार रास्ता के पास, वडोदरा गुजरात का बताया तथा पास वाली सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम प्रकाश पिता शांतिलाल साल्वी निवासी ग्राम जिलोला थाना अमेट जिला राजसमंद राजस्थान का बताया। जिनकी गाड़ी  की डिक्की खुलवाकर चेक करते डिक्की के अंदर काले 9 बैग मे चांदी के जेवरात भरे होना पाये गये, उक्त व्यक्तियों से जेवर के संबंध मे बिल की पूछते कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया। बाद मोके पर आवागमन चालु होने व सुरक्षा की दृष्टि से थाने आकर कुल 9 बैग में कुल 95.67 किलो ग्राम चांदी (मय बारदान) कीमत करीबन 6696900 रुपये को विधिवत जप्त किया गया।

इस कार्यवाही में थाना प्रभारी नारायणगढ़ जितेन्‍द्र सिंह सिसोदिया, संजय प्रताप सिंह, मुकेश कुमार मालवीय, आकाशदीप चौहान, श्रवणसिंह का सरा‍हनीय योगदान रहा।