Big Action of Police: 5 लाख रूपये के 25 पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

Big Action of Police: 5 लाख रूपये के 25 पिस्टल के साथ 2 आरोपी गिरफ्तार

 

खरगोन:आगामी विधानसभा चुनाव मद्देनजर अवैध हथियार की धरपकड को लेकर खरगोन जिले की गोगांवा पुलिस ने बडी कार्यवाही की है। पुलिस ने 5 लाख रूपये के 25 पिस्टल के साथ दो आरोपीयों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी फरार है।

पुलिस ने सिगनुर गांव में दविश देकर बडी मात्रा में अवैध हथियार बनाने की सामग्री भी जप्त की है। अवैध हथियार उज्जैन सप्लाय किये जाने की तैयारी में था। पुलिस ने उज्जैन चिमनगंज थाना निवासी अकबर मेहबूब के पास से 5 पिस्टल और अजय सिकलीकर निवासी सिगनुर गांव जिला खरगोन के पास से 20 पिस्टल जप्त किये है। अवैध हथियार की तस्करी के एक और आरोपी उज्जैन निवासी अमन फिलहाल फरार है। अवैध हथियार की धरपकड को लेकर गोगांवा पुलिस की इस कार्यवाही को इन्टलिजेन्स को लेकर बडी कार्यवाही माना जा रहा है।

गोगांवा थान प्रभारी प्रवीण आर्य को मिली सूचना के बाद पुलिस ने बडी कार्यवाही को अन्जाम दिया है। गोगांवा पुलिस को बैक एकाउन्ट और कबाडीयो को लेकर बडे तथ्य भी मिले है। पुलिस विवेचना कर रही है।

एसपी धर्मवीर सिह ने पुलिस कार्यवाही का खुलासा किया है। पुलिस की जाॅच में कबाडी और बैक एकान्ट को लेकर भी बडे तथ्य सामने आ रहे है। अब पुलिस की नजर इनके नेटवर्क को लेकर और आरोपीयो को संरक्षण देने वाले लोगो पर भी है। आरोपीयो से पुलिस पूछताछ कर रही है। और भी बडे खुलासे हो सकते है।

बाईट 01 – धर्मवीर सिह एसपी खरगोन