Big Action Of Shivraj Government: इंजीनियर हेमा मीणा नौकरी से बर्खास्त, कल लोकायुक्त ने मारा था छापा
भोपाल: मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने आज एक बड़ा एक्शन लेते हुए मध्य प्रदेश पुलिस हाउसिंग बोर्ड की सब इंजीनियर हेमा मीणा को नौकरी से बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं।भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का यह बड़ा एक्शन माना जा रहा है।
बता दें कि कल लोकायुक्त पुलिस ने हेमा मीणा के कई ठिकानों पर आकस्मिक छापा मारा था जहां करोड़ों की बेनामी संपत्ति मिली थी।
बताया गया है कि ₹30000 प्रतिमाह वेतन पाने वाले हेमा मीणा के ठिकानों से करोड़ों रुपए की बेनामी संपत्ति जप्त की गई थी।
छापे में हेमा के फार्म हाउस से स्पेशल रूम,दो ट्रक और टैंकर समेत कई गाड़ियां मिली थी। थार जीप भी बरामद हुई थी। 30 लाख रूपए का टीवी, करोड़ों की ज्वेलरी और अन्य सामग्री और नगद बरामद किए गए थे।
हेमा के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कल ही दर्ज किया गया था।