Big Action Of SP: तस्कर के जन्मदिन पर जश्न मनाना पड़ा महंगा, 2 ASI सस्पेंड!

774

Big Action Of SP: तस्कर के जन्मदिन पर जश्न मनाना पड़ा महंगा, 2 ASI सस्पेंड!

वीडियो वायरल संज्ञान में आने पर हुई कार्यवाही

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर। नगर के नई आबादी पुलिस थाने में पदस्थ ASI जगदीश ठाकुर एवं ASI सुनील तोमर का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने तत्काल एक्शन लेते हुए दोनों को निलंबित करते हुए लाइन हाजिर कर दिया है।

WhatsApp Image 2025 01 20 at 21.19.53

पुलिस अधीक्षक के आदेश में कहा गया है कि दोनों पुलिस कर्मी वाय डी नगर पुलिस थाने के दर्ज आदतन अपराधी और तस्करी में लिप्त ग्राम डोडिया मीणा के हिस्ट्रीशीटर पप्पू उर्फ़ नरेंद्र दायमा के जन्मदिन पर शामिल होकर जश्न मना रहे हैं, यह गंभीर कदाचार है।

बताया गया है कि पप्पू दायमा पर गंभीर आपराधिक प्रकरण दर्ज है, उसके साथ जन्मदिन जश्न में शामिल होना कतई उचित नहीं। दोनों पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर करते हुए मंदसौर जिला मुख्यालय हाजिर रहने का आदेश दिया है।
इस मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों पुलिस कर्मियों पर विभागीय कार्यवाही की जायेगी।