Big Action of State Government: इंदौर ट्रक हादसे में IPS अधिकारी PHQ अटैच, SPS अधिकारी सस्पेंड

अपर मुख्य सचिव गृह शुक्ला ने इस मामले में राज्य सरकार को प्राथमिक जांच रिपोर्ट सौंपी

660
Bridge Course

Big Action of State Government: इंदौर ट्रक हादसे में IPS अधिकारी PHQ अटैच, SPS अधिकारी सस्पेंड

 

भोपाल: इंदौर में हाल ही में हुए ट्रक हादसे में राज्य सरकार ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक IPS अधिकारी को पुलिस मुख्यालय अटैच कर दिया है वहीं राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी को सस्पेंड करने के आदेश जारी किए हैं।

 

राज्य सरकार द्वारा यह कार्रवाई अपर मुख्य सचिव गृह द्वारा की गई प्राथमिक जांच प्रतिवेदन के बाद प्रथम दृष्टिया कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता पूर्ण आचरण पाई जाने के बाद की गई है।
भारतीय पुलिस सेवा में 2012 बैच के अधिकारी अरविंद तिवारी,जो पुलिस उपायुक्त यातायात नगरीय पुलिस इंदौर में पदस्थ है,को हटाकर सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय भोपाल पदस्थ किया गया है। इसी के साथ राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी सुदेश कुमार सिंह सहायक पुलिस आयुक्त जोन एक यातायात इंदौर को निलंबित किया गया है। निलंबन अवधि में उन्हें नियम अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी और उनका मुख्यालय पुलिस मुख्यालय भोपाल रहेगा।
बता दे कि 15 सितंबर शाम को इंदौर में एरोड्रम रोड क्षेत्र के अंतर्गत सुपर कॉरिडोर में एक ट्रक चालक द्वारा नशे की हालत में व्यस्त मार्ग पर नो एंट्री में लापरवाही पूर्व ट्रक चलाते हुए दुर्घटना की गई थी जिसमें तीन व्यक्तियों की मौत हो गई थी और कई व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर अभी भी उपचाररत हैं। घटना के संबंध में ट्रक चालक के विरुद्ध थाना एरोड्रम में अपराध पंजीबद्ध किया गया है जिसकी विवेचना जारी है।

IMG 20250920 WA0027

 

IMG 20250920 WA0028

राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए अपर मुख्य सचिव गृह शिव शेखर शुक्ला को इंदौर भेजा था जिन्होंने अपना प्राथमिक जांच प्रतिवेदन राज्य सरकार को सौंप दिया है। उसी में प्रथम दृष्टिया कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही और उदासीनता को देखते हुए इन दोनों अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है।