मादक पदार्थ तस्कर की साढ़े नो करोड़ की अवैध संपत्ति SAFEMA – NDPS ACT में की फ़्रिज
मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट
* मन्दसौर । पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी करने वालों पर कसा शिकंजा , जिले के नारायणगढ़ थाने के ग्राम लिम्बावास निवासी अनिल पिता कैलाश चंद्र धनोतिया के कब्जे से मुखबीर सूचना पर 28 मई को पकड़ी गई 3 किलो से अधिक अवैध अफ़ीम जप्त कर एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण पंजीबद्ध किया था ।
* पुलिस द्वारा की गई आरोपी की चल अचल संपत्ति की जानकारी और विवरण तैयार किया गया उस आधार पर आरोपी की मादक द्रव्यों की अवैध तस्करी से अर्जित संपत्ति को सक्षम प्राधिकारी सफ़ेमा एवं एनडीपीएस ( SAFEMA – NDPS ACT ) कार्यालय मुंबई महाराष्ट्र ने आदेश जारी किया है । पुलिस नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी अनुसार आरोपी अनिल धनोतिया की नीमच – मंदसौर हाइवे स्थित नाकोड़ा होटल , पिपलियामंडी में दो पक्के मकान , ग्राम लिम्बावास में निर्मित दो पक्के मकान सहित अन्य संपत्ति फ़्रिज कर ली गई है
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया के निर्देश पर मुंबई से जारी आदेश के पालन में एसडीओपी ( मल्हारगढ़ )नरेंद्र सोलंकी , थाना इंचार्ज अनिल रघुवंशी इंस्पेक्टर तेजेंद्र सिंह सेंगर एवं पुलिस बल ने मौके पर 9 करोड़ 45 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति फ़्रीज की है । संपत्ति पर पुलिस द्वारा सूचना फ़्लेक्स लगाया है ।
इस संपत्ति का क्रय विक्रय , गिरवी या हस्तांतरण नहीं किया जासकेगा ।
इस कार्यवाही में लगी थाना नारायणगढ़ पुलिस टीम की सफलता पर पुलिस अधीक्षक श्री सुजानिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गौतमसिंह सोलंकी ने शाबाशी दी है ।
पुलिस कप्तान द्वारा पृथक से पुरस्कृत किया जायेगा ।
Science of Fruits: मुझको बाद में घूरना पहले खा लो चुरना {Zizyphus_rugosa}