Big action on Mani Shankar Aiyar’s daughter’s NGO: FCRA लाइसेंस सस्पेंड

829
Big action on Mani Shankar Aiyar's daughter's NGO

Big action on Mani Shankar Aiyar’s daughter’s NGO, FCRA लाइसेंस सस्पेंड

गृह मंत्रालय ने कानूनों के उल्लंघन पर ‘सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च’ थिंक-टैंक का एफसीआरए लाइसेंस निलंबित कर दिया है। एक अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर दिल्ली स्थित इस एनजीओ की अध्यक्ष और सीईओ हैं।
आयकर सर्वे के बाद जांच के दायरे में था
सीपीआर पिछले साल सितंबर में आयकर सर्वेक्षण और ऑक्सफैम इंडिया के बाद जांच के दायरे में था। अधिकारियों ने बताया कि कानूनों के उल्लंघन के आरोप में सीपीआर का एफसीआरए लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

सूत्रों के हवाले से ये जानकारी सामने आई है. पिछले साल सितंबर में सीपीआर और ऑक्सफैम इंडिया पर इनकम टैक्स सर्वे के बाद लाइसेंस की जांच चल रही थी.

बता दें, मणिशंकर अय्यर की बेटी यामिनी अय्यर सेंटर फॉर पॉलिसी रिसर्च (सीपीआर), नई दिल्ली की अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी हैं, जो एक पब्लिक पॉलिसी रिसर्च थिंक टैंक है. उन्हें 2017 में सीपीआर का अध्यक्ष नियुक्त किया गया था. वह पहले केंद्र में अकाउंटेबिलिटी इनिशिएटिव (एआई) की 2008 में एक वरिष्ठ शोध साथी और संस्थापक थीं.

Big action on Mani Shankar Aiyar's daughter's NGO: FCRA लाइसेंस सस्पेंड

टैक्स चोरी का आरोप

पिछले साल सिंतबर में हुई आईटी की छापेमारी के बाद सूत्रों की ओर से दावा किया गया था कि सीपीआर ने राजनीति दलों के लिए करोड़ो रुपए का चंदा इकट्ठा किया है. इस दौरान पता चला था कि इसी चंदे के नाम पर करोड़ो रुपए की टैक्स चोरी की गई थी.

ऑक्सफैम का लाइसेंस भी रद्द

इससे पहले ऑक्सफैम का एफसीआरए लाइसेंस जनवरी 2022 में रद्द कर दिया गया था, जिसके बाद एनजीओ ने गृह मंत्रालय के पास एक पुनरीक्षण याचिका दायर की थी. अधिकारियों ने कहा कि हाल ही में एफसीआरए मानदंडों का पालन नहीं करने का हवाला देते हुए सीपीआर का लाइसेंस रद्द कर दिया गया. अधिकारियों की मानें तो एफसीआऱए नियमों का पालन नहीं करने पर सीपीआर का लाइसेंस सस्पेड कर दिया गया जिसके बाद सोसायटी ने रिन्युअल के लिए आवेदन किया था. विदेशी अंशदान (विनियमन) अधिनियम (एफसीआरए) के तहत दिए गए लाइसेंस के निलंबन के साथ, सीपीआर विदेश से कोई धन प्राप्त नहीं कर पाएगा

Another case like Adani-Hindenburg: दो दिन में 5500 करोड़ रुपये से ज्यादा स्वाहा