Big Action: विधान सभा में लंबित अपूर्ण प्रश्नों के पूर्ण उत्तर नहीं देने वाले अधिकारियों का जुलाई माह का वेतन आहरित नहीं होगा!

405

Big Action: विधान सभा में लंबित अपूर्ण प्रश्नों के पूर्ण उत्तर नहीं देने वाले अधिकारियों का जुलाई माह का वेतन आहरित नहीं होगा!

 

भोपाल: मध्य प्रदेश में नगरीय विकास और आवास विभाग में ऐसे शाखा प्रमुख और प्रभारी अधिकारियों का, जो विधानसभा के अपूर्ण प्रश्नों के पूर्ण उत्तर समय पर नहीं देंगे,जुलाई माह का वेतन आहरित नहीं होगा।

विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलोई ने इस संबंध में आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग को निर्देश दिए हैं कि वे यह सुनिश्चित करें कि गत विधानसभा सत्र में आए प्रश्नों के उत्तर अपूर्ण न रहे और उनके उत्तर सभी दृष्टि से पूर्ण रूप से प्राप्त हो जाए। ऐसे अधिकारी जो इस कार्य में लापरवाही बरतते हैं, उनका जुलाई माह का वेतन आहरित नहीं किया जाए।

माना जा रहा है कि PS द्वारा यह कार्रवाई राज्य के नगर निगमों और नगर पालिकाओं के अधिकारियों द्वारा विधानसभा प्रश्न के उत्तर देने में कोताही बरतने को देखते हुए की जा रही है।