Big Administrative Reshuffle in Jharkhand: 57 IAS अधिकारियों के तबादले 

510
Additional Charge and Reshuffle of IAS Officers

Big Administrative Reshuffle in Jharkhand: 57 IAS अधिकारियों के तबादले 

 

रांची: Big Administrative Reshuffle in Jharkhand: झारखंड सरकार ने कल देर रात एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल में 57 IAS अधिकारियों के तबादले आदेश जारी किए हैं।

इस ट्रांसफर से पोस्टिंग का इंतजार कर रहे अधिकारियों को नया दायित्व मिला है। तबादला सूची में अमिताभ कौशल,राजेश कुमार शर्मा और नेहा अरोड़ा समेत कई तेजतर्रार अफसरों के नाम शामिल हैं।

 

सूची में आधा दर्जन से अधिक अफसरों को अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। इन अफसरों में अमिताभ कौशल का नाम सबसे ऊपर है। इन्हें उत्पाद सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

राजेश कुमार शर्मा को नागरिक सुरक्षा आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। अरवा राजकमल को झारखंड राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

 

*पूरी तबादला सूची इस प्रकार है:*

अमिताभ कौशल सचिव, उत्पाद का अतिरिक्त प्रभार

राजेश कुमार शर्मा नागरिक सुरक्षा आयुक्त, झारखंड

अरवा राजकमल खान आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार

ए.दोड्डे विशेष सचिव, राजस्व विभाग

राजेश्वरी बी. निदेशक, पंचायती राज

शशि प्रकाश झा अभियान निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन

शेखर जमुआर निदेशक, खेलकूद

रविशंकर शुक्ला उत्पाद आयुक्त

नेहा अरोड़ा विशेष सचिव, स्वास्थ्य विभाग

संदीप सिंह विशेष सचिव, वित्त विभाग

संजीव कुमार बेसरा परिवहन आयुक्त

अक्षय कुमार सिंह विशेष सचिव, योजना एवं विकास विभाग

कुमुद सहाय निदेशक, सांख्यिकी निदेशालय

रविरंजन कुमार विक्रम श्रमायुक्त

मनोहर मरांडी विशेष सचिव, नगर विकास विभाग

घोलप रमेश गोरख विशेष सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग

सूरज कुमार सीईओ, स्मार्ट सिटी, सूडा निदेशक

आदित्य कुमार आनंद निदेशक पशुपालन

जीशान कमर निदेशक, गव्य विकास

मृत्युंजय कुमार वर्णवाल सीईओ, जलछाजन मिशन

किरण कुमार पासी सीईओ, तेजस्विनी परियोजना

अजय कुमार सिंह अपर सचिव, अनुसूचित जनजाति एवं कल्याण विभाग

नैंसी सहाय निदेशक, नगरीय प्रशासन

सुशांत गौरव नगर आयुक्त, रांची

कुलदीप चौधरी आदिवासी कल्याण आयुक्त

भोर सिंह यादव निदेशक, कृषि

शशि रंजन निबंधक, सहयोग समितियां

वरुण रंजन जियाडा एमडी का अतिरिक्त प्रभार

मनोज कुमार रंजन निदेशक, प्राथमिक शिक्षा, झारखंड

सुधीर बाड़ा निदेशक, उच्च शिक्षा

संदीप कुमार सचिव, जेपीएससी

राजकुमार गुप्ता अपर सचिव, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा

माधवी मिश्रा निदेशक, उद्यान

अनन्य मित्तल सीईओ, जेएसएलपीएस

जाधव विजया नारायण राव पर्यटन निदेशक

कर्ण सत्यार्थी जमशेदपुर के बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

मेघा भारद्वाज निबंधन महानिरीक्षक

गरिमा सिंह झारक्राफ्ट एमडी

हिमांशु मोहन संयुक्त सचिव, गृह विभाग

विशाल सागर निदेशक, उद्योग

लोकेश मिश्रा परीक्षा नियंत्रक, जेपीएससी

विजय कुमार सिन्हा निदेशक, सामाजिक सुरक्षा

बाघमारे प्रसाद कृष्ण अपर निदेशक, रिम्स

समीरा एस. पलामू में बंदोबस्त पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार

दीपक कुमार दुबे डीडीसी, गोड्डा

सौरभ कुमार भुवानिया डीडीसी, रांची

जावेद हुसैन डीडीसी, पलामू

आलोक कुमार डीडीसी, खूंटी

रवि जैन डीडीसी, कोडरमा

दीपांकर चौधरी डीडीसी, सिमडेगा

आशीष अग्रवाल डीडीसी रामगढ़

अनिकेत सचान डीडीसी, दुमका

पीयूष सिन्हा डीडीसी, देवघर

रीना हांसदा डीडीसी, सरायकेला खरसावां

शताब्दी मजूमदार डीडीसी, बोकारो

सैय्यद रियाज अहमद डीडीसी, लातेहार

ओम प्रकाश गुप्ता एसडीओ, हुसैनाबाद