
Big Announcement by Industrialist Couple : उद्योग जगत के आधार स्तंभ उद्योगपति पोरवाल ने सपत्नीक देहदान की घोषणा की!
Ratlam : फेडरेशन ऑफ मध्य प्रदेश चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष वीरेंद्र पोरवाल व धर्मपत्नी श्रीमती नैना पोरवाल ने संयुक्त रूप से देहदान करने का निर्णय लिया हैं। वह अभिभाषक स्वर्गीय वरदीचंद पोरवाल के बेटे तथा युवा उद्योगपति वरुण पोरवाल के पिता है। ग्रे मर्चेंट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष एवं समाजसेवी कांतिलाल चोपड़ा ने बताया कि उद्योग जगत में पहली बार स्व:प्रेरणा से सपत्नीक देहदान करने का अनूठा मामला प्रकाश में आया है।
उद्योग के साथ-साथ सामाजिक गतिविधियों में पोरवाल परिवार सदैव अग्रणी रहता हैं। हाल ही में सागोद जैन तीर्थ की प्राण-प्रतिष्ठा अवसर पर पोरवाल परिवार ने धार्मिक आयोजन किया था। मालवा चेंबर के अध्यक्ष ललित पटवा, संदीप व्यास, इंद्र नारायण झालानी, अशोक तातेड , संजय बाफना, सुभाष जैन, जितेंद्र पाटीदार सहित कई उद्योगपतियों ने आत्मीय भाव से अनुमोदन की!





