Big Announcement By USA Govt: अमेरिका में रहने की अवधि 180 दिन से बढ़कर 540 दिनों की हुई!

611

Big Announcement By USA Govt: अमेरिका में रहने की अवधि 180 दिन से बढ़कर 540 दिनों की हुई!

वाशिंगटन: अमेरिकी नागरिकता व आव्रजन सेवा (US Citizenship and Immigration Services – USCIS) ने अस्थायी अंतिम नियम (Temporary Final Rule – TFR) की घोषणा की है। इसमें कार्य परमिट के लिए आप्रवासियों की पात्रता का विस्तार किया गया है। इसके तहत कुछ रोजगार प्राधिकरण दस्तावेजों (Employment Authorization Documents -EAD) के लिए स्वचालित 180 दिन की अवधि 540 दिनों तक बढ़ा दी गई है। यानी अमेरिका (America) में रहने की अवधि बढ़ जाएगी, जिसका सर्वाधिक लाभ भारतीयों को मिलना तय है।

इस कार्रवाई के तहत गत 12 महीनों में EAD प्रसंस्करण अवधि काफी कम कर दी गई है। बृस्पतिवार देर शाम घोषित ये अस्थायी उपाय, पहले से ही कार्य-अधिकृत गैर-नागरिकों को उनके लंबित EAD नवीनीकरण आवेदनों पर निर्णय लेने की प्रतीक्षा के वक्त, उनके रोजगार प्राधिकरण और दस्तावेजीकरण में चूक से रोकेंगे। इससे अमेरिकी नियोक्ताओं के लिए संचालन की निरंतरता भी सुव्यवस्थित हो सकेगी।

The period of stay of migrants in US increased from 180 to 540 days,  Indians will get the most benefit. | US में प्रवासियों के रहने की अवधि 180  से बढ़ाकर की

यह बाइडन प्रशासन द्वारा कार्य-अधिकृत व्यक्तियों को कार्यबल में शामिल करने के लिए नवीनतम कदम है। यह ऐतिहासिक घोषणा, विशेष रूप से दक्षिण एशियाई प्रवासियों को लाभ पहुंचाने वाली होगी। यह व्हाइट हाउस एशियन अमेरिकन एंड नेटिव हवाईयन पैसिफिक आइलैंडर (AANHPI) आयोग में राष्ट्रपति बाइडन के सलाहकार अजय भुटोरिया द्वारा की गई एक सिफारिश का क्रियान्वयन है।

Earthquake in NewYork:13 साल बाद न्यूयॉर्क में भूकंप के तेज झटके, हिलने लगीं इमारतें, घरों से बाहर भागे लोग! 

Facts About Halloween: जानिए कैसे शुरू हुआ ‘डरावना त्योहार’ हैलोवीन 

ग्रीन कार्ड बैकलॉग में कमी आएगी।

इन प्रयासों का लक्ष्य अमेरिका में लगातार आव्रजन सुधार और ग्रीन कार्ड बैकलॉग में कमी लाना है। इससे 10 लाख से अधिक दक्षिण एशियाई लोगों को भरपूर लाभ मिल सकेगा। विशेष रूप से, व्हाइट हाउस AANHP आयोग को उनकी पिछली सिफारिशों के कारण बाइडन प्रशासन ने अमेरिका में एच-1बी वीजा में घरेलू नवीनीकरण स्टैम्पिंग को सक्षम करने के वास्ते एक पायलट कार्यक्रम शुरू किया है।

सहयोगात्मक प्रयासों का प्रमाण USCIS की घोषणा सामुदायिक वकालत और नीतियों को आकार देने में सहयोगात्मक प्रयासों का एक प्रमाण है। यह आप्रवासी समुदायों को सीधे प्रभावित करती है, जिसका असर नवीकरण तंत्र पर पड़ा।

2022 में कवर सभी श्रेणियों पर लागू USCIS के एक प्रवक्ता के अनुसार, यदि नया विनियमन लागू नहीं किया गया तो आठ लाख अप्रवासियों की नौकरी खोने का खतरा था। बाइडन प्रशासन ने दूसरी बार 540 दिनों के विस्तार की घोषणा की है। अक्तूबर-23 को यह वापस 180 दिनों का हो गया था। नया विस्तार उन सभी अप्रवासी श्रेणियों पर लागू होगा जो 2022 में कवर की गई थीं।

Where to View Fall Foliage in Connecticut : रंग बातें करे ,बातों से जीवन दर्शन समझाए 

कर्ज में गले तक डूबी दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था, ठप हो सकता है कामकाज