
Big Announcement of Arijit Singh:.अब से प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करेंगे
बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय और सफल गायकों में से एक अरिजीत सिंह ने साल के पहले ही महीने में एक ऐसा ऐलान किया है, जिसने उनके फैंस को भावुक कर दिया है. सिंगर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि वह अब आगे से प्लेबैक सिंगर के तौर पर नए असाइनमेंट नहीं लेंगे.
मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह ने एलान किया है कि वो अब से प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं करेंगे
सोशल मीडिया पर उनकी इस घोषणा के बाद से उनकी चर्चाएं ज़ोर-शोर से शुरू हो चुकी हैं, क्योंकि हालिया सालों में बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक हिट गाने अरिजीत सिंह ने ही गाए हैं.
*उन्होंने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम पर इसकी घोषणा की है.*
उन्होंने लिखा है, “हैलो, आप सभी को नए साल की शुभकामनाएं. मैं अपने सभी श्रोताओं का धन्यवाद करना चाहता हूं, जिन्होंने इतने सालों से मुझे इतना प्यार दिया.”
“मैं यह बताना चाहता कि अब से मैं प्लेबैक सिंगर के तौर पर कोई नया काम नहीं लूंगा. मैं यहीं इसे समाप्त कर रहा हूं. यह एक बहुत ही खूबसूरत सफर रहा.”





