Big Announcement of CM Dr Mohan Yadav: MP में गेहूं की होगी 2600 रूपये के समर्थन मूल्य पर खरीदी, 15 मार्च से होगा गेहूं उपार्जित

इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19,400 करोड़ रूपये तथा बोनस की राशि 1400 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित

487
CM Mohan Yadav's VC

Big Announcement of CM Dr Mohan Yadav: MP में गेहूं की होगी 2600 रूपये के समर्थन मूल्य पर खरीदी, 15 मार्च से होगा गेहूं उपार्जित

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज किसानों के हित में बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गेहूं की 2600 रूपये के समर्थन मूल्य पर खरीदी होगी।अब 15 मार्च से गेहूं उपार्जित किया जायेगा।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं का उपार्जन पूरे प्रदेश में एक साथ 15 मार्च से ही खरीदी होगी।

बताया गया है कि गेहूं की फसल कटाई पूर्ण नहीं होने तथा मंडियों में आ रहे गेहूं में समर्थन मूल्य उपार्जन हेतु भारत सरकार द्वारा निर्धारित नमी के प्रतिशत से अधिक होने के कारण किसानों को असुविधा से बचाने यह निर्णय सरकार द्वारा लिया गया है। किसानों को मध्यप्रदेश सरकार 175 रूपये बोनस देगी।

बता दे कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में भारत सरकार द्वारा समर्थन मूल्य में 150 प्रति क्विंटल की वृद्धि करते हुए 2425 रूपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य घोषित किया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली किसान हितैषी प्रदेश सरकार द्वारा गेहूं उत्पादक किसानों के हित में बडा और ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए समर्थन मूल्य 2425 रूपये के अतिरिक्त 175 रूपये प्रति क्विंटल बोनस देने की घोषणा की गई।

इस तरह मध्य प्रदेश में किसानों से 2600 रूपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी की जायेगी।

 *80 लाख टन गेहूं उपार्जन अनुमानित* 

प्रदेश में लगभग 80 लाख मे. टन गेहूं उपार्जन अनुमानित है। इस उपार्जन पर समर्थन मूल्य की राशि 19,400 करोड़ रूपये तथा बोनस की राशि 1400 करोड़ रूपये का किसानों को भुगतान किया जाना संभावित है।