Big Announcement of CM Dr Yadav: PM मोदी अक्टूबर में करेंगे भोपाल मेट्रो का लोकार्पण,27 जून को MSME डे पर रतलाम में क्षेत्रीय उद्योगों पर केंद्रित समिट

CM डॉ यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले संबोधन में की घोषणा

510

Big Announcement of CM Dr Yadav: PM मोदी अक्टूबर में करेंगे भोपाल मेट्रो का लोकार्पण,27 जून को MSME डे पर रतलाम में क्षेत्रीय उद्योगों पर केंद्रित समिट

भोपाल: Bhopal Metro: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज यहां बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि भोपाल मेट्रो का कार्य सितंबर 2025 तक पूर्ण करने का लक्ष्य है। PM नरेंद्र मोदी अक्टूबर में इसके लोकार्पण करेंगे।

CM ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि 27 जून को MSME डे पर रतलाम में क्षेत्रीय उद्योगों और रोजगार पर केंद्रित समिट आयोजित की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि भोपाल मेट्रो के शीघ्र लोकार्पण के लिए प्रयास जारी हैं । प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का 12, 13,14 अक्टूबर को भोपाल में कृषि पर केंद्रित भव्य कार्यक्रम में आगमन प्रस्तावित है। इस ही समय प्रधानमंत्री श्री मोदी के कर कमलों से भोपाल मेट्रो के लोकार्पण के लिए सितंबर 2025 तक मेट्रो का कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने कहा कि प्रदेश में निवेश प्रोत्साहन के लिए विभिन्न गतिविधियां संचालित हैं। इस क्रम में गंगा दशमी के अवसर पर उज्जैन में वैलनेस पर केंद्रित वृहद आयोजन संपन्न हुआ । इसी क्रम में 27 जून को MSME डे के अवसर पर रतलाम में क्षेत्रीय उद्योगों और रोजगार पर केंद्रित समिट का आयोजन किया जा रहा है। लुधियाना में 7 जुलाई को MSME पर इंटरएक्टिव सेशन होगा ।

मुख्यमंत्री डॉक्टर यादव ने मंत्रिपरिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि राज्य शासन द्वारा किसानों के हित में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग और उड़द के उपार्जन का निर्णय लिया गया है। प्रदेश के 36 मूंग उत्पादक जिलों में 8682 रुपए प्रति क्विंटल की दर से मूंग और 13 उड़द उत्पादक जिलों में 7400 रुपए प्रति क्विंटल की दर से उड़द उपार्जित की जाएगी। कृषक 19 जून से 6 जुलाई तक पंजीयन करा सकेंगे ,तत्पश्चात 7 जुलाई से 6 अगस्त तक उपार्जन किया जाएगा।